दिल्ली

delhi

विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोले वीके सिंह- गाजियाबाद विकास की नई इबारत लिख रहा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2023, 9:57 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 11:05 PM IST

sankalp yatra program: गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के नेकपुर साबितनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति को मोदी की गारंटी पर विश्वास है. क्योंकि मोदी की गारंटी मतलब है कि हर काम के पूरा होने की गारंटी.

Etv Bharat
Etv Bharat

विकसित भारत संकल्प यात्रा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के नेकपुर साबितनगर और धेधा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह शामिल हुए. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न प्रदेशों के लाभार्थियों से वार्ता भी की. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को केंद्रीय मंत्री ने योजनाओं से लाभांवित किया और उन्हें उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस के चूल्हे एवं कनेक्शन दिए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड भी लाभार्थियों को वितरित किए गए.

वीके सिंह ने कहा कि ये मात्र एक यात्रा नहीं है, बल्कि ये विकसित भारत का वो संकल्प है जिसको पूर्ण करने में भारत के करोड़ों नागरिकों का सेवा, समर्पण, संकल्प हैं. इनके जरिए भारत नई दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है. जो अभी तक इन योजनाओं से नहीं जुड़े हैं, उनको इससे जोड़कर उनका जीवन खुशहाल बनाना है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि आज हर गरीब का जीवन न सिर्फ बदला बल्कि खुशहाल हुआ है. 2014 से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि हर घर नल से जल पहुंचेगा, हर मां बहन को धुएं से मुक्ति मिल पाएगी. गरीब आदमी जो 70 साल तक बैंक नहीं पहुंच पाया उसके लिए बैंक के द्वार खुले. 2014 में एक गरीब मां के बेटे ने इस दर्द को समझा और आज हर घर तक पानी पहुंच रहा है. उज्जवला योजना के तहत आज माताओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिल गई है और जन धन योजना ने हर किसी को बैंक से जोड़ दिया.

ये भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पर अभद्र टिप्पणी मामले में 5 के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

वीके सिंह ने कहा कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति को मोदी की गारंटी पर विश्वास है. क्योंकि मोदी की गारंटी मतलब है कि हर काम के पूरा होने की गारंटी. मोदी सरकार में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. गाजियाबाद में परिवार विकास के नए कीर्तिमान रच रहे हैं, आने वाले समय में गाजियाबाद वालों को फ्लाइट के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, हिंडन एयरपोर्ट से वो आसानी से उड़ान भर सकेंगे. कभी जाम की मार झेल रहा गाजियाबाद सड़कों के जाल से इस कदर सज चुका है कि जाम की समस्या से निजात मिल गई. आज हर क्षेत्र में गाजियाबाद नए कीर्तिमान लिख पाया तो इसकी वजह यहां की जनता है. जिसने अपना विश्वास और वोट मोदी जी और भाजपा को दिया. जिसका परिणाम है कि गाजियबाद नित विकास की नई इबारत लिख रहा है.

ये भी पढ़ें :मॉर्निंग कंसल्ट रेटिंग : पीएम मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता की लिस्ट में टॉप पर बरकरार

Last Updated :Dec 9, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details