ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पर अभद्र टिप्पणी मामले में 5 के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 2:15 PM IST

ncr news
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ अभद्र पोस्ट

Indecent Remarks On Union Minister Vk Singh: गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ अभद्र पोस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ अभद्र पोस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह अंकुर विहार में एक कार्यक्रम में गए थे उसके बाद आरोप है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर गलत तरीके से एडिट की गई आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर दी.

मामला गाजियाबाद के लोनी में अंकुर विहार इलाके का है. सोशल मीडिया पर केंद्रीय राज्य मंत्री के सिंह के खिलाफ एजेंडा चलाए जाने का आरोप है. उनकी कुछ एडिट की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई. इन तस्वीरों को वायरल करने की कोशिश की गई, जिसके बाद केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि एक व्हाट्सएप ग्रुप पर यह तस्वीर पोस्ट की गई थी. पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. थाना अंकुर विहार में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है. पांचो आरोपी इलाके के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार उनका मकसद क्या था. सोशल मीडिया पर पुलिस की इस समय पैनी नजर है. व्हाट्सएप ग्रुप पर आई आपत्तिजनक पोस्ट को पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लिया. इस मामले में एक स्थानीय द्वारा शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें इससे पहले भी लोनी में वीके सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. आरोप है कि वीके सिंह के खिलाफ कुछ लोग गलत तरीके से एजेंडा चलाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जो सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की गलत एक्टिविटी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Nigerian citizen arrested with drugs: दिल्ली में 10 लाख के ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरीक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.