दिल्ली

delhi

Delhi Corona Update: 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 689 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

By

Published : Apr 24, 2023, 10:53 PM IST

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 689 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 5011 हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई. इनमें से दो मरीजों की मौत के वजह की रिपोर्ट अस्पताल से आना बाकी है. जबकि एक मरीज की रिपोर्ट में मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है. उसकी मौत का कारण अन्य बीमारी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 689 नए मरीज मिले. साथ ही 1253 मरीज ठीक हुए. वहीं संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत से बढ़कर 29.42 प्रतिशत हो गई है. 2342 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या 6271 से घटकर 5011 हो गई. इनमें से 3960 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना संक्रमित 362 और नौ कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 144 मरीज आईसीयू, 115 आक्सीजन सपोर्ट पर और 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 308 मरीज दिल्ली के और 54 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 371 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 974 बेड में से अब सात हजार 603 बेड खाली हैं.

ये भी पढ़ें:Urinating Incident: अमेरिकन फ्लाइट में भारतीय यात्री ने सह यात्री पर किया पेशाब

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 19 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में 12, लेडी हार्डिंग में 11, जीटीबी में 15, सफदरजंग में 11, राम मनोहर लोहिया में छह, मुख्य एम्स में 18, होली फैमिली में 13, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में छह, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 15, फोर्टिस वसंत कुंज में चार, सर गंगाराम में 14, वेंकटेश्वरा में तीन, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 12 और जयपुर गोल्डन में 16 मरीज भर्ती हैं.

इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में छह, मैक्स शालीमार बाग में आठ, मैक्स साकेत में नौ और माता चानन देवी में 11 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

ये भी पढ़ें:WFI Controversy : बृजभूषण शरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग वाली याचिका SC में दायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details