दिल्ली

delhi

Noida Crime: मल्टीनेशनल कंपनी के जोनल हेड से बदमाश ने सोने की चेन लूटा, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 5:52 PM IST

नोएडा में बाइक सवार बदमाशों के हौसले बुलंद है. यहां अपराध रोकने में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस नाकाम है. लगातार लूट की घटनाएं हो रही है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बाइक सवार बदमाश ने मल्टीनेशनल कंपनी के जोनल हेड से सेक्टर-119 स्थित सोसाइटी के बाहर बुधवार रात सोने की चेन लूट ली. इस घटना के बाद मौके पर जाकर पुलिस अधिकारियों ने मुआयना किया. कोतवाली पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या सिंह ने बताया कि सेक्टर-119 स्थित एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी में रहने वाले प्रभाकर कुमार मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं. वह नोएडा की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में इलेक्ट्रिक व्हीकल के जोनल हेड है. बुधवार को वह अपनी सोसाइटी के बाहर किसी काम से जा रहे थे, जैसे ही पास की सोसाइटी गौर ग्रैंड्योर के गेट पर पहुंचे तो बाइक सवार एक बदमाश ने उनसे सोने की चेन लूट ली, और वहां से भाग निकला.

जिस वक्त लूट की घटना हुई उस दौरान आसपास चहल-पहल थी. घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और सोसाइटी के गेट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की. एसीपी का कहना है कि पुलिस चेन लूट करने वाले बदमाश की पहचान कर रही है. जल्द ही इस घटना में शामिल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ई- रिक्शा पर सवार युवती से मोबाइल फोन लूटा:नोएडा में बाइक सवार दो बदमाशों ने ई- रिक्शा में सवार होकर जा रही एक युवती का आईफोन लूट लिया. थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि अदिति सिंह निवासी आलोक विहार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि वह ई-रिक्शा पर सवार होकर सेक्टर 50 के पास से गुजर रही थी. तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने आईफोन लूट लिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि सेक्टर 50 के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. Unsafe Delhi: दिल्ली में बादली स्थित ज्वेलरी शोरूम में करीब 50 लाख की लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
  2. Crime In Delhi: गाड़ियों को पंचर कर लूट करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोचा, चोरी का सामान बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details