दिल्ली

delhi

Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1767 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत

By

Published : Apr 20, 2023, 8:48 AM IST

दिल्ली में कोरोना केसेज का आंकड़ा हर दिन हजार के पार होने लगा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1767 नए मामले दर्ज हुए हैं. साथ ही 6 लोगों की मौत हुई है. पॉजिटिविटी रेट 28.63 प्रतिशत रही. वहीं बुधवार को कोरोना से 1427 मरीज ठीक हुए.

delhi news
दिल्ली कोरोना अपडेट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को छह मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1767 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 1427 मरीज ठीक हुए हैं. संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही. मौजूदा समय में कोरोना के 377 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इस दौरान 6172 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 6046 हो गई. इनमें से 3643 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

इन अस्पतालों में मरीज भर्ती :कोरोना संक्रमित 377 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 967 बेड में से अब सात हजार 590 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 17 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में पांच, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में 13, जीटीबी में 18, सफदरजंग में 12, राम मनोहर लोहिया में सात, मुख्य एम्स में 20, होली फैमिली में 16, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में 11, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 9, फोर्टिस वसंतकुंज में आठ, सर गंगाराम में 15, वेंकटेश्वरा में चार, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 11 और जयपुर गोल्डन में 16 मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में नौ, मैक्स शालीमार बाग में 12, मैक्स साकेत में तीन और माता चानन देवी में 14 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें :Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1537 नए मामले आए सामने, पांच मरीजों की मौत

इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. बता दें कि इससे पहले मंगलावर को दिल्ली में कोरोना के 1537 नए मामले सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details