दिल्ली

delhi

पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- जाएगा गलत संदेश

By

Published : Jan 30, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 12:26 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान (Asif Mohammad Khan) की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस मामले में अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी.

पूर्व कांग्रेस विधायक की जमानत याचिका खारिज
पूर्व कांग्रेस विधायक की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली:ओखला इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला करने और भीड़ को पुलिस के खिलाफ उकसाने के मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान (Asif Mohammad Khan) की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी. आसिफ को 5 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह लगातार जेल में है. साकेत कोर्ट परिसर स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोनू अग्निहोत्री ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि यदि पूर्व कांग्रेस विधायक को इस मामले में जमानत दी जाती है तो इससे समाज में गलत संदेश जाएगा. कोर्ट ने मामले में जांच अधिकारी शाहीन बाग थाने के एसएचओ को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया है.

साकेत कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यदि कोई कानून लागू करवाने वालों के ऊपर हमला करता है अथवा बदसलूकी करता है और जमानत पर रिहा कर दिया जाता है, तो इससे गलत संदेश जाएगा. कोर्ट को ऐसा लगता है कि इन परिस्थितियों में पूर्व कांग्रेस विधायक की जमानत कुछ वितरित करना सही नहीं होगा इसलिए जमानत याचिका रद्द की जाती. कोर्ट ने कहा मामले में संबंधित वीडियो सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पूर्व कांग्रेस विधायक प्रथम दृष्टया कानून की अवहेलना करते दिख रहे हैं और खुद को कानून के ऊपर समझ रहे हैं. किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में लेने और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अभद्रता करने का अधिकार नहीं देता है.

ये भी पढ़े:Mahatma Gandhi 75th Death anniv: महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

क्या पूरा मामला:गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के दौरान आसिफ मोहम्मद खान अपनी पार्षद प्रत्याशी बेटी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों के वहां पहुंचने पर वह बेहद उग्र हो गए और उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने भीड़ को भी पुलिस के खिलाफ भड़काने की कोशिश की. इसके बाद उनके खिलाफ लोकसेवक के खिलाफ अभद्रता करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें 5 जनवरी को दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़े:सीएम अरविंद केजरीवाल आज लॉन्च करेंगे रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी की सुपर साइट

ये भी पढ़े:Tribute to Mahatma Gandhi: दिल्ली LG विनय कुमार सक्सेना, CM अरविंद केजरीवाल सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated :Jan 30, 2023, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details