दिल्ली

delhi

दिल्ली वैक्सीनेशनः कल 50 हजार को लगी वैक्सीन, 18+ के सेकेंड डोज के लिए नहीं है स्टॉक

By

Published : Jun 2, 2021, 7:20 PM IST

दिल्ली में बीते एक हफ्ते से ज्यादा समय से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों वाले सभी वैक्सीन सेंटर्स (Delhi Vaccination center) बंद हैं. इसी बीच अब उनके सामने बड़ी समस्या आ गई है, जिन्हें मई के पहले हफ्ते में को-वैक्सीन की पहली डोज लगी थी. अब उनकी दूसरी डोज का समय हो गया है, लेकिन दिल्ली में इसके लिए वैक्सीन का स्टॉक नहीं है. दिल्ली में वैक्सीन की अगली सप्लाई ही 10 जून को मिलेगी.

delhi covid vaccination bulletin
दिल्ली वैक्सीनेशन बुलेटिन

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत (Vaccine shortage in Delhi) बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 (Delhi 18+ Vaccination) आयु वर्ग वालों के लिए है. बुधवार शाम दिल्ली वैक्सीनेशन बुलेटिन (Delhi covid Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी (AAP Spokesperson Atishi) ने कहा कि अब वे युवा दूसरी डोज के लिए एलिजिबल हो गए हैं, जिन्हें मई की शुरुआत में को-वैक्सीन की पहली डोज लगी थी. लेकिन केंद्र के अनुसार 10 जून को सप्लाई मिलेगी. आतिशी ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की सप्लाई देने की अपील की है.

18+ को लग चुकी है 8.15 लाख डोज

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी 18+ के लिए दोनों वैक्सीन मिलाकर सिर्फ 2690 डोज वैक्सीन बची है. 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते दो हफ्ते से ज्यादा समय से को-वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 8,15,000 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 2690 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 1040 डोज हैं और कोविशील्ड (Delhi Covishield) के 1650 डोज हैं.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Corona: 10 हजार से कम हुई सक्रिय मरीजों की संख्या, मौत के आंकड़े फिर 100 के पार

45+ के लिए बची 18 दिन की कोविशील्ड

आपको बता दें कि 45+ आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक केंद्र से 50,02,110 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इनमें से 45,89,230 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है और अभी 4,12,880 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के 30,540 डोज हैं, जबकि 3,82,340 डोज कोविशील्ड बची है. इस स्टॉक से इन्हें अगले 18 दिन कोविशील्ड लगाई जा सकती है. हालांकि इस आयु वर्ग के लिए अब सिर्फ 1 दिन की को-वैक्सीन ही बची है.

यह भी पढ़ेंः-Monoclonal Drug: दिल्ली-NCR में एक दर्जन से ज्यादा मरीजों को दी गयी एंटीबॉडी दवा

717 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन

1 जून को को पूरी दिल्ली में 50,382 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 54,60,010 हो गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 495 सेंटर्स की 717 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि 45+ के लिए दिल्ली में वैक्सीनेशन जारी है. 45+ आयु वर्ग के लिए उपलब्ध को-वैक्सीन से हम केवल सेकेंड डोज दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details