दिल्ली

delhi

ग्रेटर नोएडा: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा

By

Published : Jul 9, 2023, 7:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

ग्रेटर नोएडा में जैतपुर गांव के पास 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. रविवार को भागवत कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई.

भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा श्री भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. सोमवार से होने वाली इस भव्य कथा से पहले रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा करीब 3 किलोमीटर लंबी निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

रविवार को ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क से लेकर सेक्टर अल्फा, सेक्टर डेल्टा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के पास कथा स्थल जैतपुर गांव के पास तक कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में ग्रेटर नोएडा व दूर-दूर से आई महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलाएं सिर पर कलश व नारियल रखकर यात्रा में शामिल हुईं और जय श्री राम का उद्घोष करते हुए लगातार आगे बढ़ती रहीं.

ये भी पढ़ें: 'हमें मंदिर में भीड़ और सड़कों पर तूफान चाहिए, रामराज से भरा हिंदुस्तान चाहिए', आखिरी दिन बाबा बागेश्वर सरकार की हुंकार


कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने बताया कि उनके लिए यह बड़े गर्व की बात है कि ग्रेटर नोएडा में पहली बार बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. उससे पहले वे इस कलश यात्रा में शामिल हो रही हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि भागवत कथा में सभी लोग अवश्य पहुंचे.

ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. कथा शाम चार बजे से किया जाएगा. 16 जुलाई तक कथा का आयोजन होगा. वहीं 12 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे. वहीं बाबा रामदेव के साथ देश भर से पांच सौ से अधिक साधु संत भी दिव्य दरबार में पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham Sarkar: ग्रेटर नोएडा में लगेगा बाबा का 'दिव्य दरबार', सीएम योगी होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details