दिल्ली

delhi

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 5:00 PM IST

चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में सक्रिय दो शातिर बदमाशों को दिल्ली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल और एक स्कूटी बरामद हुआ है.

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में सक्रिय एक शातिर बदमाश को त्रिलोकपुरी इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश के पास से पांच चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है. आरोपित की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 32 वर्षीय अंशु के तौर पर हुई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 आपराधिक मामले दर्ज है.

पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की एक विशेष टीम को लगाया गया है. रविवार को इस टीम को सूचना मिली कि त्रिलोकपुरी के 5 ब्लॉक में अंशु नाम का बदमाश स्नैचिंग और चोरी का मोबाइल फोन बेचने के लिए आने वाला है. सूचना मिलते ही ट्रैप लगाकर अंशु को गिरफ्तार कर लिया गया. अंशु की गिरफ्तारी से पांडव नगर, कल्याणपुरी थाने में दर्ज पांच मामले का खुलासा हुआ है. वह एक पेशेवर अपराधी है.

वाहन चेकिंग के दौरान शातिर चोर गिरफ्तार: पूर्वी दिल्ली की प्रीत विहार थाना पुलिस ने वी3एस मॉल के पास से शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है. एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी फैजान के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि प्रीत विहार थाना पुलिस की एक टीम वी3एस माल के पास चेकिंग कर रही थी, इस दौरान बिना नंबर प्लेट के जा रहे स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया. पुलिस की टीम को देखकर स्कूटी सवार भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ा, जांच की गई तो स्कूटी चोरी की निकली. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थाने में 16 आपराधिक मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Crime: 40 मामलों का आरोपी 44 सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद पकड़ में आया
  2. Noida Crime: जिम सप्लीमेंट की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details