दिल्ली

delhi

गाजियाबाद कोर्ट परिसर के हवालात में बदमाश ने बनाया था वीडियो, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Nov 1, 2022, 11:59 PM IST

गाजियाबाद में कोर्ट परिसर की हवालात से रेप के जुर्म में गिरफ्तार एक आरोपी का वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में यह बदमाश काफी खुश नजर आ रहा था. जैसे ही यह वीडियो सामने आया वैसे ही मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

ईरज राजा, एसपी गाजियाबाद
ईरज राजा, एसपी गाजियाबाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कोर्ट परिसर की हवालात से एक बदमाश का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो अपने आप में सबूत था कि हवालात में मोबाइल फोन पहुंचा है और वहां पर वीडियो बनाया गया है. यह बदमाश इस समय डासना जेल में बंद है, जिसे पेशी के लिए जब कोर्ट में लाया गया था. उसने कोर्ट की हवालात में वीडियो कॉल करते हुए वीडियो बनाया था. वीडियो बाद में वायरल भी हो गया था, जिसके बाद कोर्ट परिसर की हवालात की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे थे.

मामला गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र का है, जहां कोर्ट परिसर में डासना जेल से विशु तोमर नाम की हिस्ट्रीशीटर को पेशी के लिए लाया गया था. उसे कोर्ट परिसर की हवालात में रखा गया जहां पर उसके हाथ मोबाइल पहुंच गया. उसने अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड भी किया गया. बाद में वीडियो वायरल हो गया.

ईरज राजा, एसपी गाजियाबाद

आरोपी का नाम विशु तोमर है और वह मोदीनगर का रहने वाला है. उस पर रेप का मुकदमा भी दर्ज है. मोदीनगर की छात्र ने उसे पर रेप का आरोप लगाया था. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही छात्र भी काफी डर गई थी. इसके अलावा विशु तोमर पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह डासना जेल में विचाराधीन कैदी है. सवाल यही उठा की उसके पास मोबाइल फोन कैसे पहुंच गया. इस मामले पर जांच के आदेश दिए गए थे. फिलहाल मामले में कोर्ट की हवालात की सुरक्षा में लगे हुए दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिस कर्मियों के नाम फिरोज मेहंदी, ऋषि कुमार और सरफराज अली खान है. एसपी रूरल ईरज राजा का कहना है की मामले में आगे की करवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में लॉकअप में दोस्तों संग मस्ती कर रहा था रेप का आरोपी, वीडियो वायरल

एसपी देहात ईरज राजा का कहना है कि विशु तोमर पर अलग से एक मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इसमें आगे भी जिस व्यक्ति का नाम सामने आता है, उसे पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, ईटीवी भारत ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था, जिसमें सवाल उठ रहा था कि कोर्ट की हवालात में आखिरकार मोबाइल फोन कैसे पहुंच गया. यह गंभीर विषय था. एसएसपी मुनिराज ने भी इस खबर का संज्ञान लेते हुए करवाई की है. वहीं पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है की हिस्ट्रीशीटर बदमाश विशु तोमर को अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश करवाया जाने का प्रयास किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details