दिल्ली

delhi

नोएडा सेक्टर 53 में दो युवकों ने रिवाल्वर से गोली चलाने की कोशिश, शिकायत दर्ज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2023, 7:18 AM IST

Youths Tried To Shoot With Revolver: नोएडा में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने के वाबजूद भी दबंग गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आते हैं. नोएडा सेक्टर-53 के सी ब्लॉक में दो युवकों ने खुलेआम रिवॉल्वर से से फायर करने की कोशिश कर रहे हैं. इस घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच करने में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा :एनसीआर में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने के बावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नोएडा सेक्टर-53 के सी ब्लॉक से सामने आया है. जहां दो युवकों ने खुलेआम रिवॉल्वर से से फायर करने की कोशिश कर रहे हैं. संयोग से कुछ खराबी के कारण गोली नहीं चली. इसका वीडियो सेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवक बाइक से आते हैं और बारी-बारी से रिवॉल्वर से फायर करने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान एक अन्य युवक भी वहां पहुंच जाता है. बताया जा रहा है कि घटना शनिवार रात की है.

इस घटना की शिकायत सेक्टर-53 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने पुलिस से की है. वीडियो का संज्ञान लेकर सेक्टर-24 थाने की पुलिस, दबंगों की तलाश में जुट गई है. वीडियो और बाइक के नंबर के आधार पर युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. सेक्टर-53 आरडब्ल्यूए पदाधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे सेक्टर के सी ब्लॉक में दो अज्ञात युवक बाइक से आए. उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ी की और रिवाल्वर से हवाई फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन, रिवाल्वर का ट्रैगर प्रॉपर काम नहीं किया, जिससे फायर नहीं हुआ.

इस घटना का वीडियो सेक्टर के निवासियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. सेक्टर में अवैध रूप से रात दिन इसी प्रकार की गतिविधियां होती रहती हैं. आरोप यह भी है कि शाम के समय सेक्टर में युवकों का झुंड धारा-144 लगने के बावजूद घूमते रहता है. पार्क में युवकों का झुंड शराब और गांजा पीकर स्थानीय निवासियों के साथ आए दिन बदसलूकी करता है.

थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि इस मामले में वीडियो में दिख रहे युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी कि असलहा किसका है और युवकों तक कैसे पहुंचा.

ये भी पढ़ें :Noida: तिरंगे का अपमान करने वाले कंपनी मालिक ने पुलिस से मांगी माफी, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें :नोएडा में महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details