दिल्ली

delhi

फिर चोटिल हुए रोजर फेडरर, अगले साल कोर्ट पर वापसी की उम्मीद

By

Published : Jun 11, 2020, 7:20 AM IST

रोजर फेडरर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो 2020 के सत्र में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो अब भी घुटने की चोट से परेशान हैं.

रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

लंदन :दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर घुटने के ऑपरेशन के कारण इस साल किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्हें अगले साल सत्र के शुरू में वापसी की उम्मीद है. फेडरर ने ट्विटर पर बयान जारी करके कहा कि वो 2020 के सत्र में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो अब भी घुटने की चोट से परेशान हैं.

इस 38 वर्षीय खिलाड़ी के इस बयान के बाद उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो सकती हैं. फेडरर ने फरवरी में अपने दाएं घुटने का ऑपरेशन करवाया था लेकिन ये पूरी तरह से सफल नहीं रहा और उन्हें कुछ महीनों बाद ही दोबारा ऑपरेशन करवाना पड़ा था.

स्विटजरलैंड के इस स्टार ने बयान में कहा, "कुछ सप्ताह पहले रिहैबिलिटेशन के शुरुआती चरण में मुझे परेशानी महसूस हुई और मुझे तुरंत ही अपने दाएं घुटने की फिर से आर्थोस्कोपिक सर्जरी करानी पड़ी."

उन्होंने कहा, "अब ठीक जिस तरह से मैंने 2017 से पहले किया था, उसी तरह से मैंने शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट होने के लिए पर्याप्त समय लेने की योजना बनाई है."

फेडरर को पहले ऑपरेशन के कारण चार महीने तक बाहर रहना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट रद या स्थगित कर दिए गए जिनमें विंबलडन और फ्रैंच ओपन भी शामिल हैं. अब अगर यूएस ओपन और सितंबर में फ्रेंच ओपन का आयोजन होता है तो फेडरर उनमें नहीं खेल पाएंगे.

रोजर फेडरर

उन्होंने कहा, "मैं 2021 के सत्र के शुरू में सभी को वापस टूर में देखने के लिए उत्सुक हूं."

गौरतलब है कि फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 2018 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में जीता था. उनके नाम पर पुरुष वर्ग में सर्वाधिक 20 एकल ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकार्ड है. उनके बाद राफेल नडाल (19) और नोवाक जोकोविच (17) का नंबर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details