दिल्ली

delhi

'मैं 38 की उम्र में भी बेहतर होने का प्रयास कर रहा हूं'

By

Published : Nov 19, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 6:14 PM IST

रोजर फेडरर और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले प्रदर्शनी मैच से पहले फेडरर ने कहा, मैं कोर्ट पर जाकर खेल का आनंद लेना चाहूंगा, लेकिन कुछ नई चीजें भी ट्राई करुंगा.

Roger Federer

ब्यूनस आयर्स: स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सोमवार को यहां जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनी मैच से पहले कहा कि वे हमेशा बेहतर होने की कोशिश करते हैं और मानते हैं कि ये 38 साल की उम्र में भी संभव है.

फेडरर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं नहीं जानता था कि मैं इतने लंबे समय तक खेल पाऊंगा. मैंने अनुमान लगाया था कि मैं 38, 39 साल की उम्र तक नहीं खेल सकूंगा, लेकिन मैं यहीं हूं. मैं अभी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत खुश हूं. शारीरिक रूप से पिछले दो साल मेरे लिए बहुत बेहतरीन रहे हैं."

फेडरर ने कहा, "हर पीढ़ी कुछ नया लेकर आती है, शायद पावर, शायद मूवमेंट या शायद कुछ टेकनिकल चीजें और मुझे अभी भी लगता है कि मैं हमेशा बेहतर कर सकता हूं. आप हमेशा कुछ सीख सकते हैं और मैं यही कर रहा हूं."

रोजर फेडरर

20 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीत चुके फेडरर ने कहा कि वे आगामी मुकाबले में नई चीजें ट्राई करेंगे. फेडरर ने कहा, "मैं वहां जाकर थोड़ी-बहुत टेनिस खेलूंगा. मैं कोर्ट पर जाकर खेल का आनंद लेना चाहूंगा, लेकिन कुछ नई चीजें भी ट्राई करुंगा."

खेल से सन्यास लेने पर फेडरर ने कहा, "इसका कोई नियम नहीं है. आपको महसूस हो जाता है और मैं वास्तव में नहीं जानता कि मैं सन्यास लेने की घोषणा कब करुंगा. मैं समझता हूं कि ये मेरे स्वास्थ्य, परिवार और जाहिर तौर पर थोड़ा-बहुत नतीजों पर निर्भर करता है."

आपको बता दें कि फेडरर और ज्वेरेव इस सप्ताह डेविस कप फाइन्स की बजाए ये प्रदर्शनी मैच खेल रहे हैं.

Intro:Body:

'मैं 38 की उम्र में भी बेहतर होने का प्रयास कर रहा हूं'

ब्यूनस आयर्स: स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सोमवार को यहां जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनी मैच से पहले कहा कि वे हमेशा बेहतर होने की कोशिश करते हैं और मानते हैं कि ये 38 साल की उम्र में भी संभव है.



फेडरर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं नहीं जानता था कि मैं इतने लंबे समय तक खेल पाऊंगा. मैंने अनुमान लगाया था कि मैं 38, 39 साल की उम्र तक नहीं खेल सकूंगा, लेकिन मैं यहीं हूं. मैं अभी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत खुश हूं. शारीरिक रूप से पिछले दो साल मेरे लिए बहुत बेहतरीन रहे हैं."



फेडरर ने कहा, "हर पीढ़ी कुछ नया लेकर आती है, शायद पावर, शायद मूवमेंट या शायद कुछ टेकनिकल चीजें और मुझे अभी भी लगता है कि मैं हमेशा बेहतर कर सकता हूं. आप हमेशा कुछ सीख सकते हैं और मैं यही कर रहा हूं."



20 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीत चुके फेडरर ने कहा कि वे आगामी मुकाबले में नई चीजें ट्राई करेंगे. फेडरर ने कहा, "मैं वहां जाकर थोड़ी-बहुत टेनिस खेलूंगा. मैं कोर्ट पर जाकर खेल का आनंद लेना चाहूंगा, लेकिन कुछ नई चीजें भी ट्राई करुंगा."



खेल से सन्यास लेने पर फेडरर ने कहा, "इसका कोई नियम नहीं है. आपको महसूस हो जाता है और मैं वास्तव में नहीं जानता कि मैं सन्यास लेने की घोषणा कब करुंगा. मैं समझता हूं कि ये मेरे स्वास्थ्य, परिवार और जाहिर तौर पर थोड़ा-बहुत नतीजों पर निर्भर करता है."



आपको बता दें कि फेडरर और ज्वेरेव इस सप्ताह डेविस कप फाइन्स की बजाए ये प्रदर्शनी मैच खेल रहे हैं.


Conclusion:
Last Updated :Nov 19, 2019, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details