दिल्ली

delhi

IOA के अध्यक्ष पद से बत्रा का इस्तीफा, ओलंपिक मेजबानी को लेकर कहा...

By

Published : May 25, 2022, 5:45 PM IST

भारतीय ओलंपिक संघ से नरेंद्र बत्रा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, समय आ गया है कि कुछ फ्रेश माइंड और खेल को ऊंचाइयों तक ले जाने वाले नए लोगों को मौका मिले. जो भारत की साल 2036 में ओलंपिक मेजबानी के लिए काम करे.

खेल समाचार  Narinder Batra Resign  नरेंद्र बत्रा का इस्तीफा  नरेंद्र बत्रा कौन हैं  Who is Narinder Batra  Sports News  IOA  भारतीय ओलंपिक संघ  ioa president resign  Sports and Recreation  Sports News  Narinder Batra president of IOA  Narinder Dhruv Batra president FIH  Indian Olympic Association  IOA elections  International Hockey Federation
Narinder Batra Resign

नई दिल्ली:भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले महीने बत्रा के खिलाफ हॉकी इंडिया फंड से संबंधित 35 लाख रुपए के कथित दुरुपयोग मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच शुरू की थी. उस दरम्यान आईओए के सदस्यों ने उनसे आईओए का अध्यक्ष पद छोड़ने की मांग की थी.

बता दें कि बत्रा ने बयान में कहा, इस समय वर्ल्ड हॉकी एक डेवलपमेंट के दौर से गुजर रही है. इस साल एक नई प्रतियोगिता एफआईएच हॉकी नेशंस कप के अलावा प्रशंसकों को आकर्षित करने वाले दूसरे गतिविधियों की शुरुआत होने जा रही हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष होने नाते इन सभी गतिविधियों के लिए और समय चाहिए. नतीजतन, मैंने IOA के अध्यक्ष का पद छोड़ने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: बेटे अर्जुन की हिम्मत बढ़ाने के लिए तेंदुलकर ने कही यह अहम बात

सीबीआई ने बयान में कहा था, केंद्रीय जांच एजेंसी को बत्रा के खिलाफ एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद उसने प्रारंभिक जांच शुरू की जो पहली नजर में अपराध साबित करने की ओर शुरुआती कदम है. अधिकारियों ने बताया, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हॉकी इंडिया के 35 लाख रुपए बत्रा के निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किए गए.

गौरतलब है, बत्रा पर हॉकी से जुड़े मामलों में भी हस्तक्षेप के आरोप लगते आए हैं. हालिया टूर्नामेंट्स में पुरुष हॉकी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए नरिंदर बत्रा ने स्पोर्ट्स फेडरेशन को संक्षिप्त संदेश भेजा था. इसके बाद बत्रा और हॉकी इंडिया के बीच संबंध बिगड़ गए थे. ओलंपियन और 1975 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य असलम शेर खान ने हॉकी इंडिया के मामलों में बत्रा की रुचि पर सवाल उठाए थे.

यह भी पढ़ें:Video: महाराष्ट्र की 'माया' का बॉलिंग एक्शन देख चकरा जाएगा सिर

नरिंदर बत्रा साल 2017 में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने थे. फिलहाल, वह अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं. पिछले साल बत्रा को लगातार दूसरे कार्यकाल के एफआईएच का अध्यक्ष चुना गया था और वह साल 2024 तक इस पद पर रहेंगे. बत्रा हॉकी इंडिया (HI) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details