दिल्ली

delhi

भारत ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 21 पदक जीते

By

Published : Mar 14, 2022, 3:05 PM IST

टोक्यो पैरालंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत ने दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया, जिससे भारत ने स्पेन के कार्टाजेना में स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 21 पदक हासिल किए.

Pramod Bhagat  Sukant Kadam  Spain Para Badminton International 2022  Palak Kohli  Kumar Nitesh  मानसी जोशी  प्रमोद भगत  स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता  Sports News  खेल समाचार
Spain Para Badminton International 2022

नई दिल्ली:मानसी जोशी और नित्या स्रे ने स्वर्ण पदक जबकि टोक्यो पैरालंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत ने दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया, जिससे भारत ने स्पेन के कार्टाजेना में स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 21 पदक हासिल किए.

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी मानसी (एसएल3) और स्रे (एसएच6) छह स्वर्ण पदक विजेताओं में शामिल रहीं, जबकि भारत ने रविवार को समाप्त हुए लेवल एक टूर्नामेंट में सात रजत और आठ कांस्य पदक भी जीते. राजा/कृष्णा (पुरुष युगल एसएच6), राज/पारूल (मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5), चिराग/राज (पुरुष युगल एसयू5) और नितेश/तरूण (पुरुष युगल एसएल3-एसएल4) ने भी पीले तमगे जीते.

यह भी पढ़ें:Boxing: दमदार प्रदर्शन के बदौलत 6 भारतीय जूनियर मुक्केबाजों ने जीते स्वर्ण पदक

दुनिया के नंबर एक भगत (एसएल3) ने दो रजत और एक कांस्य जीता. वहीं दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सुकांत कदम (एसएल4) ने कांस्य पदक प्राप्त किया. तरूण ढिल्लों (पुरुष एकल एसएल4), कृष्णा नागर (पुरुष एकल एसएच6), मंदीप कौर (महिला एकल एसएल3), मानसी/रूतिक (मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5), हार्दिक/रूतिक (पुरुष युगल एसयू5) और मनोज/भगत (पुरुष युगल एसएल3-एसएल4) ने भी रजत पदक जीते.

यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल की मेहुली ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण

नितेश कुमार (पुरुष एकल एसएल3), मनोज (पुरुष एकल एसएल3), नीलेश गायकवाड़ (पुरुष एकल एसएल4), पारूल परमार (महिला एकल एसएल3), भगत/कोहली (मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5), अरवाज/दीप (पुरूष युगल एसएल3-एसएल4) और प्रेम अले/अबु हुबैदा (पुरुष युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2) ने कांस्य पदक प्राप्त किए. कदम को सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक फ्रांसिसी खिलाड़ी लुकास मजूर से 21-19 19-21 12-21 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:video: दर्शक के अपशब्दों के बाद हारी ओसाका

मजूर ने फिर फाइनल में भारत के तरूण को 21-7 21-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत ने हाल में स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय (लेवल दो) प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, सात रजत और 16 कांस्य से कुल 34 पदक जीते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details