दिल्ली

delhi

एश्ले बार्टी और अनिसिमोवा ने जीते एडिलेड इंटरनेशनल खिताब

By

Published : Jan 9, 2022, 2:39 PM IST

एश्ले बार्टी ने डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में 14वीं खिताबी जीत के दौरान कोको गॉफ, 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन और 2020 फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियाटेक को भी हराया.

Asleigh Barty and Anisimova win titles in adelaid international cup
Asleigh Barty and Anisimova win titles in adelaid international cup

मेलबर्न: शीर्ष वरीय ऐश बार्टी ने रविवार को एलेना रेबाकिना को सीधे सेट में हराकर तीन साल में दूसरी बार एडीलेड इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता.

इस जीत की बदौलत बार्टी का 2021 की शुरुआत से शीर्ष 20 में शामिल खिलाड़ियों के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 17-1 हो गया है.

बार्टी ने फाइनल में रेबाकिना को 6-3, 6-2 से हराया.

ये भी पढ़ें-बोपन्ना-रामकुमार ने शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर एडीलेड इंटरनेशनल का खिताब जीता

बार्टी ने डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में 14वीं खिताबी जीत के दौरान कोको गॉफ, 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन और 2020 फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियाटेक को भी हराया.

बार्टी को अगले हफ्ते सिडनी टेनिस क्लासिक में खेलना है जिसके बाद 17 जनवरी से आस्ट्रेलियाई ओपन खेला जाएगा.

मेलबर्न में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने बेलारूस की एलियाकसांद्रा सासनोविच को तीन सेट में 7-5, 1-6, 6-4 से हराकर अपना दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details