दिल्ली

delhi

Asian Games 2023 update: एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा, 11वें दिन गोल्डन बॉय नीरज समेत इन्होंने बढ़ाया देश का मान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 8:24 AM IST

Asian Games 2023 update एशियन गेम्स 2023 में हरियाणा के एथलीट्स लगातार देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. एशियन गेम्स के 11वें दिन 4 अक्टूबर के हरियाणा के नीरज चोपड़ा देश को गोल्ड मेडल दिलाया. इसके अलावा हरियाणा के और खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया. आज 12वें दिन भी कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीदें हैं. ( Haryana athletes in Asian Games neeraj chopra won gold medal asian games Sunil Kumar Won Bronze Medal)

Haryana athletes won medal in Asian Games
एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा

चंडीगढ़: चीन में चल रहे 19वें एशियन गेम्स का आज 12वां दिन आज भी कई खिलाड़ियों से देश को मेडल की उम्मीदें हैं. इससे पहले एशियन गेम्स के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 11 मेडल हासिल हासिल किए. इनमें हरियाणा के खिलाड़ियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. हरियाणा के स्टार एथलीट गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड हासिल किया. वहीं, इस बार के एशियन गेम्स में हरियाणा के सोनीपत के सुनील कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुश्ती में पदकों का खाता खोल दिया है.

एशियन गेम्स में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड: एशियन गेम्स में जैवलिन थ्रो में भारत ने गोल्ड और सिल्वर अपने नाम किया है. हरियाणा के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने प्रतियोगिता से पहले ही ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा था कि नीरज एक बार फिर से मेडल श्रेणी को दोहराना चाहता है. आखिरकार नीरज ने एशियन गेम्स में एक बार फिर से गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. नीरज की इस उपलब्धि पर देश को गर्व है.

ये भी पढ़ें:Neeraj Chopra Family Reaction: परिजनों के साथ ग्रामीणों ने लाइव देखा नीरज चोपड़ा का मैच, जीत के बाद बोले पिता- उम्मीद थी कि गोल्ड ही आएगा

सीएम मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है. सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है 'म्हारे गोल्डन बॉय ने भाला फेंक कर फिर रचा इतिहास! चीन में खेले जा रहे एश‍ियन गेम्स में भारतीय स्टार एथलीट @Neeraj_chopra1 ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए देश के लिए एक और गोल्ड जीत लिया है. आपकी इस सफलता पर पूरे देश को गर्व है, अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं.'

कुश्ती में सोनीपत के सुनील कुमार ने हासिल किया ब्रॉन्ज मेडल: हरियाणा के सोनीपत जिले के डबरपुर गांव के रहने सुनील कुमार ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस उपलब्धि पर सुनील के घर बधाई देने वालों का जमावड़ा लग गया है. बता दें कि, एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सुनील कुमार इससे पहले 2018 में राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड मेडल, 2019 में विश्व रैंकिंग सीरीज में सिल्वर मेडल और 2019 में सीनियर एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं.

पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल ने सुनील कुमार को दी बधाई: सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है 'एशियन गेम्स में कुश्ती के अखाड़े में हरियाणा के लाल सुनील ने अपना दम दिखाते हुए कांस्य पदक देश के नाम किया है, इस जीत पर मैं उन्हें ढेर सारी बधाई देता हूं. भविष्य में आप विश्व कुश्ती में देश का नाम और रोशन करें, मेरा यही आशीर्वाद है.'

परवीन हुड्डा ने भी देश को दिलाया मेडल:रोहतक के रुड़की गांव की रहने वाली बॉक्सर परवीन हुड्‌डा ने एशियन गेम्स में देश की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला. परवीन से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में चोटिल होने के कारण शुरुआती बाउट में पंच हाथ पर लगने के चलते परवीन लय में नहीं लौट पाईं.

रोहतक की बेटी को सीएम ने दी बधाई: सीएम मनोहर लाल ने X पर लिखा है 'एशियन गेम्स में भारत की पदक तालिका को समृद्ध करते हुए हमारी बॉक्सर खिलाड़ी बेटी लवलीना बोरगोहेन को रजत पदक और रोहतक की होनहार बेटी परवीन हुड्डा को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। दोनों बेटियों को आगामी प्रतिस्पर्धाओं हेतु मेरी अनन्त शुभकामनाएं.'

ये भी पढ़ें:Sunil Kumar Won Bronze Medal: एशियन गेम्स के कुश्ती में सोनीपत के सुनील कुमार ने जीता कांस्य पदक, घर में जश्न का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details