दिल्ली

delhi

UEFA ने पुरुष अंडर-19 यूरोपीय चैंपियनशिप की रद

By

Published : Oct 21, 2020, 1:31 PM IST

UEFA ने कहा कि यूरोप में महामारी को लेकर मौजूदा स्थिति और यात्रा संबंधित पाबंदियों के कारण उत्तरी आयरलैंड में होने वाली इस प्रतियोगिता को रद किया गया है.

UEFA cancels under-19 European championship
UEFA cancels under-19 European championship

नई दिल्ली:यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था UEFA ने अंडर-19 पुरुष यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप को रद कर दिया है जिसे 2 बार स्थगित किया गया था और इसका आयोजन 2021 में होना था.

UEFA ने कहा कि यूरोप में महामारी को लेकर मौजूदा स्थिति और यात्रा संबंधित पाबंदियों के कारण उत्तरी आयरलैंड में होने वाली इस प्रतियोगिता को रद किया गया है.

UEFA पुरुष अंडर-19 ट्रॉफी

इस फैसले के बाद शीर्ष रैंकिंग वाली टीमें इंग्लैंड, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड और पुर्तगाल मई 2021 में इंडोनेशिया में होने वाले फीफा अंडर-20 विश्व कप में सीधे प्रवेश करेंगी.

बता दें कि दूसरी तरफ लियोनल मेसी की बार्सिलोना की टीम और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की यूवेंटस की टीम ने शानदार शुरुआत की.

मेसी ने पेनल्टी पर गोल दागा जिससे हंगरी के फेरेंकवारोस के खिलाफ बार्सिलोना ने 5-1 की आसान जीत दर्ज की. बार्सिलोना की टीम यूरोप की इस शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के पिछले सीजन के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 8-2 की करारी हार से उबरने की कोशिशों में जुटी है.

पिछले हफ्ते कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोनाल्डो इटली की चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन उनके विकल्प के तौर पर खेल रहे अल्वारो मोराता के दो गोल की बदौलत यूवेंटस ने डाइनेमो कीव को 2-0 से हराया.

इसके अलावा लाजियो, लेपजिग और क्लब ब्रूग ने भी जीत दर्ज की जबकि चेल्सी और सेविला का मुकाबला गोल रहित बराबरी पर छूटा. रेनेस और क्रेसनोडर ने भी 1-1 से ड्रॉ खेला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details