दिल्ली

delhi

आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स आगामी आईपीएल से हुए बाहर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 7:29 PM IST

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले चैन्नई सुपरकिंग ने बड़ी घोषणा की है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स 2024 आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे. पढ़ें पूरी खबर.....

Ben Stokes
बेन स्टोक्स

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. खिलाड़ियों की अदला बदली के साथ नीलामी के लिए पूरी तैयारियां चरम पर हैं. हर टीम अपने बजट के साथ खिलाड़ियों के रिलीज करने और नए टेलेंट को जोड़ने के गुणा भाग में जुटी है. इस बीच आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने 2024 में अनुपलब्ध रहने की घोषणा की है. 2023 में चेन्नई की तरफ से खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने अपने व्यक्तिगत काम में व्यस्त होने की वजह से यह फैसला लिया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि वे बेन स्टोक्स के फैसले में उसका समर्थन करते हैं. स्टोक्स हाल ही में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए संन्यास से वापस आए थे. स्टोक्स ने खुलासा किया कि विश्व कप के तुरंत बाद उनके घुटने की सर्जरी होगी, और इस सर्जरी के लिए वह कुछ समय से देरी कर रहे थे.

बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 सीजन की नीलामी में सुपर किंग्स की अब तक की सबसे महंगी खरीद थे. 16.25 करोड़ में खरीदे गए बेन स्टोक्स चेन्नई की तरफ से कुल 2 मैच ही खेल पाए थे. जिसमें उन्होंने मात्र 15 रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को घोषणा की कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने कार्यभार और फिटनेस को मैनेज करने के लिए आईपीएल 2024 में भाग लेने से इनकार कर दिया है.

स्टोक्स ने 2017 सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया था. उस समय राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में उनको खरीदा था. जिससे वह उस समय के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. इंग्लिश क्रिकेटर स्टोक्स ने अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 142.98 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 316 रन बनाए. उस सीजन में उन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर अपने अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित किया.

2018 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े. और 2019 के आईपीएल सीजन में, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बहुमूल्य योगदान देकर अपनी हरफनमौला क्षमताओं का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 107 रन बनाकर आईपीएल में अपना सर्वोच्च रन दर्ज किया.

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2024 की तैयारियां हुईं तेज, नीलामी के लिए 590 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details