ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024 की तैयारियां हुईं तेज, नीलामी के लिए 590 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 5:37 PM IST

आईपीएल 2024 का रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा है. इसके लिए दिसंबर में नीलामी भी होनी है. दुबई में होने वाली नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है. पढ़िए पूरी खबर.... ( IPL 2023. IPL Auction In Dubai)

आईपीएल 2024
आईपीएल 2024

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के लिए लोगों में उत्साह और हलचल तेज हैं. जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा हैं आईपीएल में खिलाड़ियों के टीम बदलने और अपनी टीम में लाने का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने आवेश खान को देवदत्त पडिक्कल के बदले शामिल किया है. इसके बाद अब आईपीएल की बोली के लिए कुल 590 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. सभी टीमें और उनके मालिक इन्हीं 590 खिलाड़ियों में से अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे.

आईपीएल 2024 की बोली 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित की जाएगी. क्रिकेट प्रेमियों को दिसंबर में होने वाली इस नीलामी का बेसब्री से इंतजार है. 590 शॉर्ट लिस्ट हुए खिलाड़ियों के बाद उम्मीद है कि इस बार बोली बहुत शानदार होने वाली है. जहां सभी टीमों के मालिक अपनी टीमों के बेहतर से बेहतर बनाने के लिए क्रिकेट के चमकते सितारों पर दांव लगाएंगे.

नीलामी की तैयारी में, आईपीएल टीमें अपने निर्णयों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. इससे पहले खिलाड़ियों को रिलीज करना और नए और अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए प्लान तैयार कर रही हैं. नीलामी से पहले सभी टीमें अपने बजट को लेकर भी तैयारियां कर रही हैं. 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में होने वाली आईपीएल नीलामी नई प्रतिभाओं को प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी. और आईपीएल 2024 में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ के लिए माहौल भी तैयार करेगी.

आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर जीता था. पिछले आईपीएल की नीलामी में 991 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था. जिसमें से 369 खिलाड़ियों को चयनित किया गया था.

यह भी पढ़ें : भारत Vs ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच आज, दमखम के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.