दिल्ली

delhi

दीपक चाहर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 6 विकेट झटककर मचाया धमाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 3:13 PM IST

विजह हजारे ट्रॉफी में भारतीय ऑलराउंडर गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी टीम के लिए 6 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उनका यह ग्रुप ए क्रिकेट में दूसरा पांच विकेट हॉल है. पढ़ें पूरी खबर........ ( Deepak Chahar, Vijay Hazare Trophy, Deepak Chahar 5 Wicket Haul )

Deepak chahar
दीपक चाहर

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे खिलाड़ियो ने अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए जी जान लगानी शुरू कर दी है. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने विजह हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान बनाम गुजरात के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के 50 ओवर के मुकाबले में गुजरात को सस्ते में ही आउट कर दिया. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हॉल लिया.

दीपक हुड्डा के नेतृत्व में राजस्थान की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरी. पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के गेंदबाज दीपक चाहर ने 10 ओवर में 41 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को आउट किया. उसके बाद उन्होंने निचले क्रम के पांच बल्लेबाजों का विकेट लिया.

चाहर का दूसरा पांच विकेट हॉल
लिस्ट ए क्रिकेट में चाहर का यह दूसरा पांच विकेट हॉल है. इससे पहले उन्होंने 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. गुजरात के खिलाफ 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. चाहर ने अपने 60वें मैच में 6 विकेट लेकर 27 से अधिक की औसत से 82 विकेट हासिल कर लिए हैं. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए चार अर्धशतक भी लगाए हैं.

भारतीय टीम के लिए खेल चुके चाहर
बता दें कि दीपक चाहर भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेला था. इसके बाद वह भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए. चाहर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 16 करोड़ की कीमत में खरीदा था. आईपीएल 2023 में उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए थे.

विजय हजारे ट्रॉफी में इस प्रदर्शन से चाहर ने सबका ध्यान अपनी और खींचा है. फैंस को उम्मीद है कि इस प्रदर्शन के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी की संभावनाएं बढ़ेंगी.

यह भी पढ़ें : गुजरात टाइटंस की कमान छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे हार्दिक पांड्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details