दिल्ली

delhi

टेस्ट टीम में वापसी करने की पूरी कोशिश करूंगा : रॉय

By

Published : May 4, 2020, 8:42 AM IST

जेसन रॉय ने कहा कि,'सीमित ओवरों के क्रिकेट में रन बनाने के बाद टेस्ट में फिर ऐसा नहीं कर पाना मेरे लिए निराशाजनक था, क्योंकि वास्तव मुझे में ऐसा लग रहा था कि मैं रन बना सकता हूं.'

Jason roy
Jason roy

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने कहा है कि वह टेस्ट टीम में फिर वापसी करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

रॉय सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाज हैं, लेकिन टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए वह लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं.

जेसन रॉय

रॉय ने एक टीवी चैनल से कहा, "मैंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए बहुत मेहनत की है और इससे दूर होने के बाद मेरा दिल टूट गया था. मैं टीम में वापस जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं."

87 वनडे मैचों में 42.39 के औसत से 3434 रन बनाने वाले रॉय ने पिछले साल विश्व कप में 443 रन बनाए थे. उन्हें आयरलैंड और एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह दिया गया था, लेकिन वह पांच टेस्ट मैचों में केवल 18.7 की औसत से ही 187 रन बना पाए थे.

जेसन रॉय

रॉय ने कहा, "सीमित ओवरों के क्रिकेट में रन बनाने के बाद टेस्ट में फिर ऐसा नहीं कर पाना मेरे लिए निराशाजनक था, क्योंकि वास्तव मुझे में ऐसा लग रहा था कि मैं रन बना सकता हूं. मुझे अब भी ऐसा लगता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं। लेकिन अपनी जगह पाने के लिए मुझे संघर्ष करने की जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details