दिल्ली

delhi

जय शाह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, भारत में होने वाले विश्व कप से हटने की दी धमकी

By

Published : Oct 18, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 11:05 PM IST

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और टूर्नामेंट को तटस्थ स्थल पर कराए जाने की मांग करेगी. सूत्रों के मुताबिक, जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान ने भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से हटने की धमकी दी है.

PCB Chairman Ramiz Raja
पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा

मुंबई/कराची: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के 2023 में होने वाले एशिया कप को तटस्थ स्थल पर खेलने के संबंध में बयान के बाद भारत और पाकिस्तान टकराव की स्थिति में आ गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से हटने की धमकी दे डाली है. वनडे विश्व कप से पहले एशिया कप के 2023 सत्र का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पाकिस्तान को सौंपी है. संयोग से शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद शाह ने कहा था कि हमने फैसला किया है कि भारत तटस्थ स्थान पर एशिया कप में खेलेगा.

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (PCB Chairman Ramiz Raja) के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया कि शाह के बयान के बाद वह भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से हटने पर विचार कर रहे हैं. पीसीबी के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'पीसीबी अब कड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है क्योंकि वह यह भी जानता है कि अगर इन बड़ी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान भारत से नहीं खेलता है तो आईसीसी और एसीसी को नुकसान होगा.'

पीसीबी से जब संपर्क किया गया तो उसने शाह के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया करने से इनकार कर दिया. पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अभी हमें कुछ नहीं कहना है लेकिन हम परिस्थितियों पर गौर करेंगे और अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक जैसे उचित मंच पर यह मसला उठाएंगे.'

यह भी पढ़ें- एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, जय शाह ने की पुष्टि

हालांकि पता चला है कि पीसीबी अध्यक्ष राजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शाह के बयान से काफी खफा है और उन्होंने कुछ कड़े फैसले लेने का निर्णय किया है. पीसीबी सूत्रों ने कहा रमीज राजा एसीसी को इस मसले पर कड़ा पत्र भेजेंगे और शाह के बयान पर चर्चा करने के लिए अगले महीने मेलबर्न में एसीसी की आपात बैठक बुलाने की मांग करेंगे. सूत्रों ने कहा, 'एक विकल्प जिस पर विचार किया जा रहा है वह एसीसी से बाहर होना है क्योंकि जब एसीसी अध्यक्ष इस तरह का बयान देता है तो पाकिस्तान का उस संस्था में बने रहने का कोई मतलब नहीं है.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Oct 18, 2022, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details