ETV Bharat / sports

एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, जय शाह ने की पुष्टि

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 6:26 PM IST

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) करेगा. भारतीय टीम अगले साल एशिया कप क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

Asia Cup 2023  india vs pakistan in asia cup 2023  jay shah  एशिया कप 2023  भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023  जय शाह
Asia Cup 2023

मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और टूर्नामेंट को तटस्थ स्थल पर कराए जाने की मांग करेगी. एशिया कप का 2023 सत्र 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा. भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप से पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है.

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद जय शाह ने कहा, हमने फैसला किया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे. हम तटस्थ स्थान पर खेलेंगे. शाह को इस एजीएम में दूसरे कार्यकाल के लिए सचिव के रूप में फिर से चुना गया. वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भी अध्यक्ष हैं. इससे पहले भी एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थल पर हो चुका है. मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था.

भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण केवल एशिया कप और वैश्विक आयोजनों में एक-दूसरे से खेलती हैं. दोनों टीमों ने पिछले महीने एशिया कप में दो बार एक-दूसरे का सामना किया था. अब दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भिड़ेंगी. एजीएम में बताया गया कि बीसीसीआई के खजाने में पिछले तीन वर्षों में लगभग 6000 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.

निवर्तमान कोषाध्यक्ष और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के नये अध्यक्ष अरुण धूमल ने राज्य इकाइयों को सूचित किया कि पिछले तीन सालों में बीसीसीआई का खजाना 3648 करोड़ रुपये से बढ़कर 9629 करोड़ रुपये हो गया है.

गांगुली के नेतृत्व वाले प्रशासन ने 2019 में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के 33 महीने के कार्यकाल के बाद कार्यभार संभाला था. धूमल ने यहां अपने संबोधन में कहा, मौजूदा टीम ने 2019 में जब बीसीसीआई की बागडोर संभाली, तब उसके खजाने में 3648 करोड़ रुपये थे. आज इसके खजाने में 9629 करोड़ रुपये का कोष है. उन्होंने कहा, राज्य संघों को दी जाने वाली रकम में पांच गुना इजाफा हुआ है. सीओए के कार्यकाल के समय राज्य संघों को 680 करोड़ रुपये दिए जाते थे जो अब बढ़कर 3295 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: BCCI AGM 2022: भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त

Last Updated :Oct 18, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.