दिल्ली

delhi

BAN VS ENG T20 Series : बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को सीरीज 3-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ

By

Published : Mar 14, 2023, 8:07 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्विप कर दिया है. सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 16 रन से हराया.

Bangladesh beat England
बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया

नई दिल्लीः बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए करारी शिकस्त दी है. मीरपुर में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 16 रन से हराया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. बल्लेबाज लिटन कुमार दास ने 57 गेंद पर 73 रन और नाजमुल हुसैन शांतो ने 36 गेंद पर नाबाद 47 रन की पारी खेली. वहीं, रॉनी तालुकदार ने 22 गेंद पर 24 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 6 गेंद पर नाबाद 4 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट झटका. वहीं, 159 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई. जिसके बाद बांग्लादेश ने ये मुकाबला 16 रन से अपने नाम किया. इंग्लैंड की टीम से सबसे ज्यादा रन डाविड मलान ने मारे. उन्होंने 47 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान जॉस बटलर ने 31 बॉल पर 40 रन बनाए. क्रिस वोक्स ने 10 गेंद पर नाबाद 13 और बेन डकेट ने 11 गेंद पर 11 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 2, जबकि तनवीर इस्लाम, शाकिब अल हसन और मुस्तफिरजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले 12 मार्च को मीरपुर में ही खेले गए मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी. मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 117 रन की पारी खेली थी. जबकि बांग्लादेश ने 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर ही 120 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था. वहीं सीरीज का पहला मैच 9 मार्च को चट्टोग्राम में खेला गया था. जहां बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी थी. मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. जवाब में टीम बांग्लादेश ने 18 ओवर में 157 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ेंः BAN VS ENG T20 Series : बड़ा उलटेफर, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बांग्लादेश ने जीती टी-20 सीरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details