दिल्ली

delhi

Supertech Twins Tower : RWA मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को दे रहे बधाई

By

Published : Aug 31, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 7:46 PM IST

super tech tower demolish news
super tech tower demolish news

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक टावर गिराने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया. RWA पदाधिकारियों ने इसे सत्य की जीत बताया.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :मंगलवार को आएसुप्रीम कोर्ट के फैसले का लोगों ने स्वागत किया है. दरअसल ने सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगाते हुए सुपरटेक बिल्डर के दो टावर गिराने का फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लोग ऐतिहासिक फैसला बता रहे हैं. फैसले के बाद से ही RWA के पदाधिकारियों में खुशी की लहर है. RWA के लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां देकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सत्य की जीत है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं. कोर्ट का फैसला, आने वाले समय में निवेशकों के साथ होने वाले अत्याचार को खत्म करेगा.


RWA के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे अच्छा और कोई फैसला नहीं हो सकता है. कोर्ट ने साबित कर दिया कि आम जनता की सुनवाई आज भी कहीं न कहीं बेहतर तरीके से कोर्ट में होती है. जिस तरह से कोर्ट ने फैसला दिया है वह सराहनीय और काबिले तारीफ है. बिल्डर के खिलाफ आए इस फैसले के बाद अन्य बिल्डर को सबक मिलेगा.

RWA पदाधिकारियों में खुशी की लहर

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट से सुपरटेक को झटका, गिराए जाएंगे 40 मंजिला 2 टॉवर्स

ये भी पढ़ें-सुपरटेक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्डरों के लिए सबक : कर्नल TP त्यागी

सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले के संबंध में RWA पदाधिकारियों ने कहा कि कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक फैसला है. इसे आगे भी याद रखा जाएगा. इस फैसले के इंतजार में लंबा समय बीत गया. किसी ने सच ही कहा है कि मेहनत का फल मीठा होता है.

Last Updated :Aug 31, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details