दिल्ली

delhi

बुलडोजर पर चढ़कर दादरी नगर पालिका इलाके में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 14, 2022, 2:11 PM IST

Dadri Municipality के द्वारा आज Tiranga Yatra निकाली गई. तिरंगा यात्रा में लोग भारी संख्या में लोग बुलडोजर पर सवार होकर निकले. इस दौरान सुरक्षा नियमों की जमकर अनदेखी की गयी. स्थानीय प्रशासन खामोश बना रहा.

Bulldozer Tiranga Yatra by Dadri Municipality
बुलडोजर पर चढ़कर दादरी नगर पालिका इलाके में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाने का सिलसिला जारी है. इसी कार्यक्रम के दौरान दादरी नगर पालिका के द्वारा आज तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई. तिरंगा यात्रा में दादरी नगर पालिका (Dadri Municipality) के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सभासद भी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान लोग भारी संख्या में लोग बुलडोजर पर सवार होकर निकले. इस दौरान सुरक्षा नियमों की जमकर अनदेखी की गयी, लेकिन रास्ते में पुलिसकर्मी खामोश बन रहे.

दादरी नगर पालिका (Dadri Municipality) ने रविवार की सुबह आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के दौरान तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली. यह तिरंगा यात्रा दादरी नगर पालिका से शुरू होकर हुए बस स्टैंड व रेलवे रोड से होकर वापस नगर पालिका पर आकर समाप्त हुई. इस तिरंगा यात्रा में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों व सभासदों के साथ अन्य लोग भी शामिल होकर आजादी शहीदों के सम्मान में नारे लगा रहे थे. इस तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों हाथ में तिरंगा लेते हुए लोगों को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया.

बुलडोजर पर चढ़कर दादरी नगर पालिका इलाके में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

इसे भी पढ़ें :दादरी में नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

दादरी नगर पालिका (Dadri Municipality) के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में कुछ लोग बुलडोजर पर सवार होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, जिसमें लोगों की लापरवाही साफ देखी जा रही थी. इस तरह बुलडोजर पर सवार होने से यात्रा के दौरान हादसा होने की संभावना बनी रही, लेकिन यात्रा के समापन तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. हालांकि लोग आजादी के जशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के दौरान इस तरह की लापरवाही न करने की चर्चा भी कर रहे थे. ऐसी कोशिश जानलेवा साबित हो सकती थी या किसी हादसे का सबब भी बन सकती थी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details