दिल्ली

delhi

Haryana Heavy Rain: हर साल की तरह फिर 'तालाब' बन गई हैं साइबर सिटी की सड़कें

By

Published : Jul 29, 2021, 2:07 AM IST

गुरुग्राम में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिस वजह से पूरा शहर जलमग्न (Gurugram Waterlogging) हो गया है. सड़कों पर पानी भरने की वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हरियाणा बारिश
हरियाणा बारिश

नई दिल्ली/गुरुगाम: बीते दो दिनों से हरियाणा में मानसून की बारिश (Haryana Heavy Rain) हो रही है. दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हरियाणा के कई बड़े शहरों में जलभराव देखने को मिल रहा है. ऐसा ही हाल 'साइबर सिटी' गुरुग्राम का है, जहां मानसून की बारिश के बाद शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए हैं.

बता दें कि गुरुग्राम में सुबह से ही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश (Rain In Gurugram) हो रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से गुरुग्राम के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. इसके अलावा सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से गाड़ियां भी रुक-रुककर चल रही हैं.

हरियाणा बारिश

ये भी पढ़िए:समय पर डी-सिल्टिंग नहीं होने से दिल्ली में होता है जल भराव: सौरभ भारद्वाज

लगातार हो रही बारिश की वजह से गुरुग्राम के सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 51, सुशांत लोक, पटौदी रोड सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. हालांकि ऐसा नहीं है कि गुरुग्राम में इस बार कोई रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही (Rain Administrative Negligence) की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.

ये भी पढ़िए: दिल्ली:झमाझम बारिश के बीच जंतर-मंतर पर किसान संसद जारी

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश (Rain in Haryana) की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और राजौंद और असंध में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अगर बात चंडीगढ़ की करें तो वीरवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा हल्की बारिश की उम्मीद भी की जा रही है, जबकि मौसम सुहावना बना रहेगा. आने वाले दिनों में चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के बीच बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details