दिल्ली

delhi

महज एक बरसात में पानी-पानी हुई राजधानी, दिल्ली की तस्वीरें डराने वाली

By

Published : Jul 27, 2021, 6:35 PM IST

जलभराव की समस्या से राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्से पानी-पानी हो गए हैं. आलम ये है कि हल्की सी बारिश के बाद वाटरलॉगिंग की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. जलभराव की समस्या से जनप्रतिनिधि बेखबर हैं, फिर वो चाहे आम आदमी पार्टी के हों या फिर दिल्ली नगर निगम के. देखिए कैसे आखिर दिल्ली महज एक बरसात से जलभराव की समस्या का सामना कर रही है.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में जलभराव की समस्या
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में जलभराव की समस्या

नई दिल्ली :दिल्ली में महज कुछ घंटों की बारिश के बाद दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की पोल खुल गई. बारिश के बाद गलियों और सड़कों पर जलभराव देखने को मिला. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव इतना है कि लोगों को वाहनों के साथ सड़क पर पैदल चलने में भी दिक्कतें आ रही है. गलियों के हालात इतने बुरे हैं कि पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस रहा है.

नॉर्थ दिल्ली के वजीराबाद में बारिश के बाद भारी जलभराव हो गया. वजीराबाद गांव के मुख्य रास्ते पानी की निकासी न होने के कारण लबालब भर गए. लोग घरों से निकल तक नहीं पा रहे हैं. बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन वॉटर लॉगिंग की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जनप्रतिनिधियों से लोग नाराज हैं. बुराड़ी के मुख्य सड़क और वजीराबाद में हल्की बारिश में ही वाटरलॉगिंग हो जाती है. अभी तक तेज मूसलाधार बारिश इस क्षेत्र में नहीं हुई है. हल्की बारिश में ही वजीराबाद और बुराड़ी के हालात खराब हो गए हैं. इसके अलावा जहांगीरपुरी इलाके के मंगल बाजार रोड की हालात तो सबसे दयनीय है.

जलमग्न हुई जहांगीरपुरी

दिल्ली सरकार कॉलोनी की गलियों से लेकर सड़कों तक के बनाने के दावे कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब गलियां बनाई गईं उस वक्त पानी की निकासी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से मामूली बारिश में लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो जाता है.

वजीराबाद गांव के भी हालत खराब

तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद गांव के लोगों ने बताया कि न तो यहां पर स्थानीय विधायक की ओर से काम कराया जा रहा है और न ही निगम पार्षद इलाके के लोगों की सुध ले रही हैं. पिछले 7 सालों हालात बदहाल हैं. पहले सड़क ठीक थी, लेकिन अब बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वजीराबाद और बुराड़ी इलाके में भरा पानी

बुराड़ी से विधायक संजीव झा और वजीराबाद से विधायक दिलीप पांडे दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में विकास के दावे करते हैं, लेकिन उन तमाम दावों की पोल कुछ घंटे हुई बारिश ने खोल कर रख दी है. लोगों को उनके घर में ही मजबूरन रहना पड़ रहा है, क्योंकि गलियां पानी से सराबोर हैं और लोग अपने घर से काम के लिए भी नहीं निकल पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:'30 सालों में कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन पानी की समस्या नहीं हुई खत्म', गोविंदपुरी के लोग परेशान

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, गर्मी से राहत, जलभराव से बढ़ी परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details