ETV Bharat / bharat

दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, गर्मी से राहत, जलभराव से बढ़ी परेशानी

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 11:03 AM IST

राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह जमकर बारिश हुई. करीब सात दिन बाद हुई बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दी है. लेकिन इसके साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

राजधानी
राजधानी

नई दिल्ली : राजधानी के कई इलाकों में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है. जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बारिश के कारण लोगों को अपने काम पर जाते वक्त थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन बारिश से लोगों ने राहत महसूस की.

नई दिल्ली का कौटिल्य मार्ग

एयरपोर्ट इलाके में भी खूब बारिश हुई है, जिससे वाटर लॉगिंग की समस्या बढ़ गई है. जलभराव इतना हुआ है कि डीटीसी की बस में भी पानी घुस गया.

राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश

प्रगति मैदान एरिया में भी जमकर बारिश हुई है. इससे सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. हालांकि यहां पम्प लगाकर पानी को निकाला जा रहा है, लेकिन यहां फिलहाल स्थिति सामान्य होती हुई नहीं दिखाई दे रही है.

बस में घुसा बारिश का पानी

मथुरा रोड एरिया में भी भारी बारिश हुई है. यहां सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है. डीटीसी की लो-फ्लोर बसों में पानी घुस सकता है. इस पूरे इलाके में जलभराव की समस्या पहले भी देखने को मिल चुकी है.

भारी बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव

आरके पुरम एरिया में झमाझम बारिश तो हुई है. हालांकि यहां उतना ज्यादा जलजमाव नहीं हुआ है. सड़कों पर पानी बहुत ही कम देखने को मिला है.

भारी बारिश के बाद राजधानी का नजारा

धौला कुआं एरिया में भी लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव की समस्या फिर से पैदा हो गई. यहां भी काफी जलभराव हो गया है. इससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी दिल्ली में जमकर हुई बारिश

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने गर्मी और उमस तो कम कर दी, लेकिन इंडिया गेट एरिया में वाटर लॉगिंग की समस्या बढ़ा दी है. यहां बारिश इतनी तेज हुई कि घुटने तक पानी दिखाई दे रहा है.

राजधानी दिल्ली में जमकर हुई बारिश

मंडी हाउस और कनॉट प्लेस एरिया में जमकर बारिश हुई है. हालांकि इस एरिया में जलभराव की समस्या पैदा नहीं हुई है.

राजपथ एरिया में बारिश में लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. यहां लोग बारिश के पानी में जमकर भींगे भी हैं.

राजधानी में बारिश का नजारा

जनपथ एरिया में भी जमकर बारिश हुई है. हालांकि यहां सड़कों पर जलजमाव की कोई समस्या पैदा नहीं हुई है.

राजधानी में बारिश का नजारा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.