दिल्ली

delhi

जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन, आदेश पर रोका कुछ देर फिर दोबारा चलाया बुलडोजर

By

Published : Apr 20, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 2:32 PM IST

जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने फौरन जहांगीरपुरी में अतिक्रमण तोड़ने का काम बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने मौके पर यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश भी दिया है. इसके बावजूद बुलडोजर चलाया जा रहा है.

Violation of order of Supreme Court during anti-encroachment campaign in Jahangirpuri
Violation of order of Supreme Court during anti-encroachment campaign in Jahangirpuri

नई दिल्ली :जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने फौरन जहांगीरपुरी में अतिक्रमण तोड़ने का काम बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने मौके पर यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश भी दिया है. इसके बावजूद बुलडोजर चलाया जा रहा है. इलाके में मस्जिद के एक हिस्से को अवैध बताते हुए क्षतिग्रस्त किया गया है.

नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को रोकने का आदेश आने के बाद कुछ देर के लिए बुलडोजर रोक दिए गए थे और कार्रवाई बंद कर दी गई थी. लेकिन थोड़ी देर के बाद दुगनी रफ्तार से बुलडोजर चलाए गए. इस दौरान एक मस्जिद के एक हिस्से को अतिक्रमण बताकर तोड़ा गया.

जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन, आदेश पर रोका कुछ देर फिर दोबारा चलाया बुलडोजर

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने पर लगाई रोक, यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश

कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए मौके पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है. इस दौरान कार्रवाई करने वाले दस्ते पर पत्थर फेंकने की बात भी सामने आई. पुलिस ने पत्थर फेंकने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

Last Updated : Apr 20, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details