दिल्ली

delhi

Indira Gandhi International Airport से 27 लाख का अमेरिकी डॉलर और यूरो बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2022, 12:17 PM IST

दिल्ली स्थित Indira Gandhi International Airport पर कस्टम की टीम ने विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से साढ़े 27 लाख रुपये के अमेरिकी डॉलर और यूरो बरामद किए गए हैं. आरोपी चूड़ियों के बॉक्स के अंदर इन मुद्राओं को ले जा रहा था.

IGI Airport delhi
IGI Airport delhi

नई दिल्लीःदिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने विदेशी मुद्रा की तस्करी के मामले में दो भारतीय हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. कस्टम की टीम ने उसके पास से साढ़े 27 लाख रुपये के अमेरिकी डॉलर और यूरो बरामद किए हैं.

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, दोनों हवाई यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर AI-330 से मुम्बई होते हुए बैंकॉक जाने वाले थे. शक के आधार पर दोनों हवाई यात्रियों को लगेज के साथ उनकी व्यक्तिगत जांच के लिए रोका गया. जब उनकी व्यक्तिगत तलाशी में कुछ भी नहीं मिला, तब उनके बैग की तलाशी ली गयी. लगेज के अंदर कपड़ों के बीच में रखे तीन चूड़ियों के बॉक्स के अंदर से 19 हजार 200 यूएस डॉलर और 15 हजार 700 यूरो बरामद किया गया. इसकी कीमत भारतीय रुपयों में 27 लाख 51 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः वेलकम इलाके में Double Murder का सच आया सामने, करीबी ने ही सास-बहू को उतारा मौत के घाट

कस्टम की टीम ने बरामद विदेशी मुद्राओं को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है और दोनों हवाई यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details