दिल्ली

delhi

टीवी वाले राम ही बनेंगे लव कुश रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम, इन हस्तियों के भी नाम शामिल

By

Published : Aug 28, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:51 AM IST

दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में इस बार भगवान श्रीराम का किरदार टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले गगन मलिक निभाएंगे. इसके अलावा बॉलीवुड और राजनीति जगत के भी तमाम मशहूर हस्तियां रामलीला में भाग लेंगी.

कलाकार गगन मलिक भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे
कलाकार गगन मलिक भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे

नई दिल्ली:टीवी पर आने वाली रामायण में कलाकार गगन मलिक भगवान श्रीराम का किरदार निभाते हैं और दिल्ली की लव-कुश रामलीला में भी इस बार गगन मलिक ही प्रभु श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे. वहीं सीता का किरदार टीवी जगत की जानी-मानी कलाकार समीक्षा भटनागर निभाएंगी. इसके साथ ही राजनीति जगत से भी कई लोग रामलीला में अलग-अलग किरदार निभाएंगे. बीजेपी नेता विजय जॉली, जहां लव कुश रामलीला में भगवान इंद्र का किरदार निभाएंगे, तो वहीं कांग्रेस पार्टी की नेता अलका लांबा भी लव कुश रामलीला में एक विशेष किरदार में नजर आएंगी. हालांकि, उनका कौन सा किरदार होगा इसको लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है.

लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रामलीला में रावण का किरदार निमाई बाली, कौशल्या के रूप में अमिता नांगिया, हनुमान के रूप में शरद घोरे और मंदोदरी के किरदार में प्रेरणा त्रिवेदी, भगवान शिव के रूप में मनीष चतुर्वेदी, भारत के रूप में सनी शर्मा रामलीला में मंचन करते हुए नजर आएंगे.

कलाकार गगन मलिक भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे.
पिछले वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लव कुश रामलीला का मंचन नहीं हुआ था, लेकिन इस बार रामलीला कमेटी की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर सभी प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए मंचन किया जा रहा है. लाल किला ग्राउंड में होने वाली इस रामलीला के लिए सभी ऐतिहाती कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही सभी कलाकार और दर्शकों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद ही रामलीला में शामिल होने की अनुमति है. लव कुश रामलीला का मंचन 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगा.
Last Updated : Sep 16, 2021, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details