ETV Bharat / state

दिल्ली में लव-कुश कमेटी ने शुरू की रामलीला मंचन की तैयारियां

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 8:38 PM IST

लव-कुश रामलीला कमेटी के आयजकों ने आज एक मीटिंग के दौरान 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक रामलीला के मंचन का फैसला लिया है.

lav kush Ramlila committee starts preparation for Ramlila manchan
दिल्ली में लव-कुश कमेटी ने शुरू की रामलीला के मंचन की तैयारियां

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल दिल्ली में रामलीला का मंचन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. इस साल लव-कुश रामलीला कमेटी ने रामलीला के मंचन की तैयारियों में अभी से जुट गई है.

लव-कुश रामलीला कमेटी के आयजकों ने आज एक मीटिंग के दौरान 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक रामलीला के मंचन का फैसला लिया है, जिसमें रामलीला के मंचन के दौरान आने वाले दर्शकों, रामलीला के मंचन करने वाले कलाकारों और वॉलेंटियर को वैक्सीन की दोनों डोज के सर्टिफिकेट के साथ ही प्रवेश और मंचन करने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही रामलीला में सोशल डिस्टेंस के साथ सीमित संख्या में ही दर्शको को प्रवेश दिया जाएगा. सभी कोविड प्रोटोकॉल गाइडलाइन का रामलीला मंचन के दौरान पालन किया जाएगा.

रामलीला के मंचन की तैयारियां

पढ़ें: - दिल्ली की इस रामलीला में असल जिंदगी के पति पत्नी निभा रहे हैं रावण और कैकई का किरदार

इस दौरान प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी ने लव-कुश रामलीला के लिए 40 गीतों की ऑडियो क्लिप भी जारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.