ETV Bharat / city

राम राज्य से अच्छा पूरे विश्व में कोई राज ही नहीं : रजा मुराद

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:06 PM IST

रामराज अगर दुनिया के किसी कोने में आ जाता है तो रामराज के आ जाने से न कोई झगड़ा होगा, न ही विवाद होगा. हर कोई सुखी रहेगा. रामराज में हर इंसान को बराबर का दर्जा मिलेगा. यह कहना है फिल्मी कलाकारों से सजी 'अयोध्या की रामलीला' में कुंभकरण का किरदार निभा रहे मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद का.

exclusive interview with raza murad on ramleela
रजा मुराद

नई दिल्ली : फिल्मी कलाकारों से सजी अयोध्या की रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभा रहे मशहूर अभिनेता रजा मुराद ने ईटीवी भारत से खास बात की. रामराज को लेकर उन्होंने कहा कि राम राज्य से अच्छा पूरे विश्व में कोई राज ही नहीं है. उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी अयोध्या में रामलीला आयोजित की गई जहां पर कोविड-19 की वजह से दर्शक दीर्घा खाली थी, लेकिन सोशल मीडिया व टेलीविजन के माध्यम से करोड़ों दर्शकों ने अयोध्या की रामलीला को प्यार और सम्मान दिया. इस वर्ष यह प्यार और सम्मान और अधिक मिलने की उम्मीद है.

रजा मुराद ने कहा कि गत वर्ष अहिरावण का किरदार निभाया था, लेकिन इस वर्ष कुंभकरण का किरदार निभाने जा रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां पर भगवान रामचंद्र ने जन्म लिया, वहां पर उनकी लीला का मंचन करने का सौभाग्य सभी कलाकारों को मिल रहा है यह हम सभी कलाकारों के लिए सौभाग्य की बात है.

अभिनेता रजा मुराद से खास बातचीत

अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि रामायण में रावण का किरदार करना चाहते थे, लेकिन रावण के किरदार को निभाने के लिए बलशाली होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या की रामलीला में बलशाली रावण के किरदार को शाहबाज खान बखूबी निभा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के अगर किसी कोने में राम राज की स्थापना हो जाती है तो सारी विपत्ति और विवाद ही खत्म हो जाएगा और सभी मनुष्य सुखी रहेंगे.

ये भी पढ़ें : सामान्य समयानुसार खुलेंगे दिल्ली के बाजार, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी

अयोध्या की रामलीला में सांसद और मशहूर भोजपुरी अभिनेता व गायक मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे, फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन भगवान परशुराम, बिंदु दारा सिंह हनुमान, शहबाज खान रावण, राजेश पुरी नारद मुनि, रजा मुराद कुंभकरण, शक्ति कपूर अहिरावण, राकेश बेदी केवट और राजा जनक, अवतार गिल विभीषण, कैप्टन राज मथुर भरत, राहुल गुर्जर मेघनाथ के किरदार में नजर आएंगे.

interview with raza murad
अभिनेता रजा मुराद
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर सुबह 6 बजे से मिलेगी मेट्रो, बहनों को नहीं होगी परेशानी
वहीं 'अयोध्या की रामलीला' के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि 'अयोध्या की रामलीला' का प्रसारण सेटेलाइट चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.