दिल्ली

delhi

आरकेपुरम में किया गया टेक्निकल लेबरोटेरी का उद्घाटन

By

Published : Feb 28, 2022, 5:03 PM IST

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की पहली टेक्निकल लेबरोटरी का आर के पुरम में उद्घाटन किया गया. लगभग एक करोड़ 17 लाख में इसे तैयार किया गया है.

लेबरोटेरी का उद्घाटन
लेबरोटेरी का उद्घाटन

नई दिल्ली: राजधानी केदक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने पहली टेक्निकल लेबरोटेरी बनाया है, जो कि दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर नौ में स्थित है. इस मौके पर साउथ एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष कर्नल बी के ओबराय और बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर और आरके पुरम की निगम पार्षद तुलसी जोशी ने मिलकर इसका लोकार्पण किया.


निगम पार्षद तुलसी जोशी ने बताया कि लाखों रुपए की मशीनों का प्रयोग इस प्रयोगशाला में किया गया है. एमसीडी की कोशिश है कि दूसरी एजेंसीज के द्वारा किए जाने वाले वर्क प्रोजेक्ट में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की गुणवत्ता की जांच भी यही हो, ताकि मशीनों की कॉस्ट भी निकल सके.

लेबरोटेरी का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details