दिल्ली

delhi

घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया साउथ एमसीडी का अधिकारी, ऐसे हुई गिरफ्तारी

By

Published : Aug 13, 2021, 2:22 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 4:10 AM IST

साउथ एमसीडी के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक एडिशनल डायरेक्टर को ₹2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई ने मामला दर्ज कर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.

घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया साउथ एमसीडी का अधिकारी
घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया साउथ एमसीडी का अधिकारी

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक एडिशनल डायरेक्टर को ₹2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई ने मामला दर्ज कर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अधिकारी के घर और दफ्तर में अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई को शिकायत मिली थी कि उक्त अधिकारी ने एक व्यक्ति से उसे कोर्ट विजिलेंस और अन्य शिकायतों से मुक्त करने के लिए ₹20 लाख की डिमांड की थी. शिकायतकर्ता से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने एक जाल बिछाया और आरोपी सुरेंद्र कुमार भांडुरिया को रंगे हाथों पकड़ लिया. ₹2 लाख की घूस कुल राशि की पहली इंस्टॉलमेंट थी.
आरोपी अधिकारी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. सबूतों और गवाहों के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी.

Last Updated : Aug 13, 2021, 4:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details