दिल्ली में वाटर कंजर्वेशन: बनकर तैयार है साउथ एमसीडी का पहला जल शक्ति पार्क

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:23 PM IST

South Delhi Municipal Corporation, दिल्ली न्यूज़,  जल शक्ति पार्क
साउथ एमसीडी का पहला जल शक्ति पार्क बनकर तैयार ()

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 इलाके में साउथ एमसीडी ने ऐसा पार्क बनाया है, जिसमें ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत वाटर कंजर्वेशन किया सके. यहां एक बड़े तालाब के अलावा कई छोटे कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं.

नई दिल्ली: ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत वाटर कंजर्वेशन की दिशा में साउथ एमसीडी कदम बढ़ा रही है. द्वारका के सेक्टर-8 इलाके में निगम ने ऐसा ही एक पार्क बनाया है, जहां एक बड़े तालाब के अलावा कई छोटे कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. निगम ने इसे कुछ ऐसे विकसित किया है कि एक तरफ यहां वॉटर कंजर्वेशन के इंतजाम हैं तो दूसरी तरफ बच्चों के खेलने के झूले, बड़ों के मॉर्निंग वॉक के ट्रैक और बुजुर्गों सहित अन्य लोगों के बैठने के लिए सीटें हैं. इस तरह ये साउथ एमसीडी का पहला पार्क है.

बताया जाता है कि यह पार्क दिल्ली विकास प्राधिकरण से साल 2016 में लिया था. यहां कुल 4.26 एकड़ की जमीन में अलग-अलग वर्ग और लोगों की सहूलियत के लिए अलग-अलग चीजें बनाई गई हैं. जैसे पार्क के एक कोने में बच्चों के खेलने के लिए झूले हैं. साथ ही पार्क के बीच में एक बड़ा तालाब है, जिसमें इन दिनों बारिश का पानी इकठ्ठा करने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें: गाजियाबाद: स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने किया सर्वे, कई अभिभावकों को कोरोना की तीसरी लहर का डर

अधिकारी कहते हैं कि इस पार्क का मुख्य उद्देश्य बारिश के पानी को इकट्ठा कर भूजल स्तर बढ़ाना है. इसके लिए पार्क के साथ ही एक अन्य पार्क में 50 केएलडी का एसटीपी प्लांट लगाया गया है. निगम के मेयर मुकेश सूर्या कहते हैं कि इलाके में ऐसे ही और जल शक्ति पार्क विकसित किए जाएंगे. चारों जोन में ऐसे 20 एसटीपी प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिनकी मदद से ही पानी को ट्रीट किया जाए और प्रिंस का इस्तेमाल किया जाए.

साउथ एमसीडी का पहला जल शक्ति पार्क बनकर तैयार
वहीं, आस-पास के इलाके में रहने वाले लोग भी इस पार्क के बनने से बहुत खुश हैं. लोग कहते हैं कि दिल्ली में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर होने वाली जद्दोजहद आने वाले साल में खत्म हो जाएगी. साथ ही उनका मानना है कि दिल्ली के इलाकों में ऐसे पार्क बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए.

पढ़ें: कोरोना के बाद हो रहा ब्रेन हेमरेज, न्यूरोसर्जन ने कहा- समस्या सुलझाने पर जोर देना चाहिए

साउथ एमसीडी के डिप्टी मेयर पवन शर्मा कहते हैं कि मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाटर हार्वेस्टिंग की मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है. पहले निगम की इमारतों में ये पानी इकट्ठा किया जाता था. आने वाले दिनों में ऐसे और पार्क बनाए जाएंगे, जिससे इसी पानी का इस्तेमाल सिंचाई आदि के लिए किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.