दिल्ली

delhi

निहाल विहार इलाके में चाइनीज मांझा बेचते दुकानदार गिरफ्तार, 170 बंडल मांझा बरामद

By

Published : Aug 16, 2022, 3:10 PM IST

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने की पुलिस ने Chinese Manjha की बिक्री करते एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 170 बंडल अवैध चाइनीज मांझा बरामद किया है.

निहाल विहार में चाइनीज मांझा दुकानदार गिरफ्तार
निहाल विहार में चाइनीज मांझा दुकानदार गिरफ्तार

नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली जिले के निहाल विहार थाने की पुलिस टीम (Police team of Nihal Vihar police station) ने अवैध चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है. ये निहाल विहार के शिव राम पार्क के रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से 170 बंडल अवैध चाइनीज मांझा बरामद किया है. इस मामले में निहाल विहार थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, अवैध मांझा से हादसों और मौत की घटनाओं को देखते हुए चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसका पालन करते हुए निहाल विहार थाने के हेड कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान शाम के वक्त जब वो ए-81, गली नंबर 4, शिव राम पार्क के सामने पहुंचे, तो उन्होंने एक दुकान में रखे अवैध चीनी मांझा को देखा.

निहाल विहार में चाइनीज मांझा दुकानदार गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः वेलकम इलाके में Double Murder से सनसनी, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू गोदकर की हत्या

इस पर पुलिस टीम (Police team of Nihal Vihar police station) ने दुकानदार अशोक कुमार से पूछताछ कर दुकान की तलाशी ली और अवैध चीनी मांझा (मोनो काईट) के कुल 170 बंडल बरामद किए. इसे जब्त कर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि पैसे कमाने के लालच में निहाल विहार इलाके में अवैध चीनी मांझा को ऊंचे दामों पर बेचता है. इस मामले में निहाल विहार थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details