दिल्ली

delhi

द्वारका में रंगदारी मांगने वाला काला जठेड़ी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2022, 10:35 PM IST

द्वारका पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के शार्प शूटर को (Sharp shooter of Kala Jathedi gang arrested) गिरफ्तार किया है. उसने बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति से कथित रूप से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

नई दिल्लीः द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने मुठभेड़ (police encounter in dwarka) के बाद काला जठेड़ी गैंग के शार्प शूटर को (Sharp shooter of Kala Jathedi gang arrested) गिरफ्तार किया. उसने बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. मामले की छानबीन कर रही स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने जब इसका पता लगाकर इसे ट्रैक किया तो उसने पुलिस से बचने के लिए गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई गोली जाे उसके पैर में लगी.

पुलिस ने एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. दोनों तरफ से पांच गोलियां चली थी. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान इकबाल उर्फ मिक्कू के रूप में हुई है. यह न्यू रोशनपुरा नजफगढ़ का रहने वाला है. डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि बाबा हरिदास एंक्लेव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके फोन पर कॉल आया. फोन करने वाले ने अपने आप को काला जठेड़ी गैंग का बताकर 20 लाख की डिमांड की. जब उसने रंगदारी की कॉल को इग्नोर कर दिया तो 15 मिनट के बाद पीड़ित की एक घर के मेन गेट पर फायरिंग की गई. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने बाबा हरिदास नगर थाने में एफआईआर दर्ज की और छानबीन के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया.

काला जठेड़ी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंःबुराड़ी पुलिस ने दो स्नैचर्स को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन और बाइक बरामद


एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर जयवीर, एएसआई उमेश, हेड कॉन्स्टेबल परवीन, राजकुमार, संदीप, अजय और कांस्टेबल विपिन की टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली गयी. पुलिस को पता चला कि 13 जनवरी की रात इकबाल दिचाओं कलां रोड पर अपने साथी से मिलने के लिए आ रहा है. पुलिस ने देर रात वहां पर ट्रैप लगाया और वहीं पर इसे घेर लिया तो इकबाल ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल प्रवीण और कांस्टेबल विपिन ने भी फायरिंग की और इसे दबोच लिया (Dwarka police caught the accused of demanding extortion) गया.

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली और यूपी में दो महिलाओं की हत्या कर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला कि यह पहले से छावला, द्वारका साउथ, द्वारका नॉर्थ, उत्तम नगर, बाबा हरिदास नगर और नजफगढ़ थानों के आठ वारदात में शामिल रहा है. इसकी गिरफ्तारी से बाबा हरिदास नगर के दो और बहादुरगढ़ सिटी थाना के मामलों का खुलासा किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक स्कूटी भी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details