ETV Bharat / city

बुराड़ी पुलिस ने दो स्नैचर्स को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन और बाइक बरामद

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 8:19 PM IST

बुराड़ी थाना पुलिस ने दो स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गयी. दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम ने इलाके में लगे एक साै से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की और दोनों जहांगीरपुरी से (Two snatchers arrested from Jahangirpuri) गिरफ्तार कर लिया गया.

दो स्नैचर्स गिरफ्तार
दो स्नैचर्स गिरफ्तार

नई दिल्लीः चार जनवरी को हिमगिरि एनक्लेव बुराड़ी थाना इलाके में एक दुकान पर काम करने वाले शख्स पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी. आराेप लगाया कि उसकी दुकान पर दो शख्स मोटरसाइकिल का सामान लेने आए. सामान लेने के कुछ देर बाद दोनों ही शख्स दोबारा दुकान में आए और पीड़ित का मोबाइल फोन छीन कर (Mobile snatched in Himgiri Enclave) भाग गए. पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत बुराड़ी थाना में दी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र, प्रवीण, कॉन्स्टेबल प्रदीप और रईस की टीम का गठन बुराड़ी एसएचओ और एसीपी तिमारपुर स्वागत पाटिल की देखरेख में किया गया. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस टीम ने इलाके में लगे एक साै से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन उनसे भी आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस टीम ने मामले की तफ्तीश करते हुए बाइक पर लगे नंबर प्लेट की मदद से आरोपियों की पहचान की.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली और यूपी में दो महिलाओं की हत्या कर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

बाइक किसी इंदरजीत के नाम पर रजिस्टर्ड थी. पुलिस टीम ने इंदरजीत से पूछताछ की उसने बताया कि वह अपनी बाइक बेच चुका है. उसने मुकुंदपुर में रहने वाले किसी प्रिंस को अपनी बाइक बेची है. प्रिंस ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी बाइक चमन नाम के शख्स के पास है जिसे वह जानता है. वहीं पुलिस को पता चला कि जहांगीरपुरी इलाके में भी 12 तारीख को स्नैचिंग की वारदात में उसी बाइक का प्रयोग किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः द्वारका पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दाे बदमाशाें काे किया गिरफ्तार

पुलिस ने चमन और सन्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया (Burari police arrested two snatchers), जो यूपी के शामली इलाके के रहने वाले हैं. साथ ही स्नैच किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपी दुकान पर बाइक का सामान लेने गए थे, उसी दौरान उन्होंने काउंटर पर रखा मोबाइल फोन देखा. मोबाइल चुराने दोबारा से उसी दुकान पर पहुंचे जहां मोबाइल फोन रखा था. आरोपियों ने पीड़ित से मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.