ETV Bharat / city

दिल्ली और यूपी में दो महिलाओं की हत्या कर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 4:16 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या कर लूटपाल करने वाले बदमाशों को धर दबोचा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की करावल नगर थाना पुलिस ने 52 साल की महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल सीजर, ईंट और लूटा गया गोल्ड चेन और रिंग बरामद कर लिया है. आरोपियों ने खुलासा किया कि लूटपाट के इरादे से उन्होंने महिला की हत्या की थी. इससे पहले भी उन्होंने इसी तरह दिल्ली से सटे लोनी में एक महिला की हत्या को अंजाम दिया था. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन,आकाश, मनीष और वैभव जैन के तौर पर हुई है, सभी दिल्ली से सटे लोनी के रहने वाले हैं.

डीसीपी ने बताया कि सोमवार शाम तकरीबन 6:30 बजे करावल नगर के एक मकान में महिला के घायल हालात में मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने महिला को जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की हत्या का मुकदमा दर्ज कर करावल नगर एसएचओ उपेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में एसआई रवी दहिया, एएसआई बिजेंदर, कॉन्स्टेबल अजय तोमर ,कॉन्स्टेबल दीपक और कांस्टेबल रविंद्र का टीम का गठन एसीपी राजेंद्र दहिया के सुपरविजन में गठन किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस टीम ने महिला के परिवार से जुड़े लोगों के बारे में जांच शुरू की तो शक की सुई दिल्ली से सटे लोनी में रहने वाले अमन पर गई. अमन का मृतक महिला के परिवार से कारोबारी संबंध था. वह रेडीमेड स्कूल क्लॉथ का फैक्ट्री चलाता था. पुलिस ने जब टेक्निकल सर्विलांस से जांच की तो पता चला कि बीते कुछ दिनों से चार लोगों से अमन की लगातार बात हो रही है. इसके बाद अमन की तलाश में दबिश दी गई और अमन को उसके साथी मनीष के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. अमन ने महिला की हत्या की बात कबूल की और उसने बताया कि इस हत्याकांड को उसने लूट के इरादे से अंजाम दिया है. इसमें मनीष के अलावा उसके साथी आकाश और वैभव जैन भी शामिल है जिसके बाद लोनी गोल चक्कर से आकाश और वैभव जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक



आकाश ने पूछताछ में बताया कि उससे कारोबार में घाटा हो गया था और उसे पता था कि महिला के पास काफी गहने और घर में कैस होते हैं. लूटपाट के इरादे से वह अपने साथियों के साथ महिला की फैक्टरी में कारोबार के सिलसिले में बातचीत के बहाने दाखिल हुआ और महिला के सिर पर ईंट से हमले के बाद सीजर से गला रेत कर कत्ल कर उसकी ज्वेलरी लूट ली. आकाश ने ये भी खुलासा किया कि इससे पहले इसी तरीके से लूटपाट के इरादे से उसने लोनी इलाके में भी एक महिला का कत्ल कर उसकी ज्वेलरी लूट ली थी. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल सीजर, ईंट और लूटे गए चेन और रिंग बरामद किया गए हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.