दिल्ली

delhi

शिक्षकों पर हमले के बाद सरकारी स्कूलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Sep 3, 2022, 2:30 PM IST

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों पर हमले की घटना को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की सुरक्षा में इजाफा किया है. इस क्रम में स्कूल में आने वाले छात्रों के अभिभावकों की जानकारी अब रजिस्टर में दर्ज की जाने लगी है. इसके साथ ही समूह में आने वाले लोगों को स्कूल में एंट्री न देने का आदेश भी दिया गया है. delhi government school security increased

delhi government school security increased
दिल्ली सरकारी स्कूल में सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों पर हुए हमले के बाद आए शिक्षा निदेशालय के आदेश का सख्ती से पालन किया जा रहा है. अब स्कूल आने वाले अभिभावकों की जानकारी स्कूल के रजिस्टर में दर्ज की जा रही (delhi government school security increased) है. साथ ही सिर्फ अभिभावकों को ही स्कूल में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. दरअसल, बीते कुछ दिनों में शिक्षकों पर छात्रों और अभिभावकों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसे लेकर शिक्षकों में रोष था. इधर सरकारी स्कूल में शिक्षकों की सुरक्षा का सवाल उठा तो शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को आदेश दिया कि सभी स्कूलों में आने वाले लोगों के साथ छात्र के माता पिता की जानकारी भी रजिस्टर में दर्ज की जाए.

w

इसी क्रम में शनिवार को मोलरबंद के सरकारी स्कूल में देखने को मिला की यहां पर स्कूल के मुख्य दरवाजे पर एक गार्ड रजिस्टर लेकर बैठा था. इस दौरान वह स्कूल आने वाले लोगों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज कर रहा था. पूछने पर उसने बताया की उसे स्कूल प्रमुख की ओर से आदेश मिला है की वह बिना किसी की जानकारी लिए किसी को स्कूल में आने से रोके. साथ ही ग्रुप में आने वाले लोगों की एंट्री न करे और इसकी सूचना तुरंत स्कूल मैनेजर और स्कूल प्रमुख को दे. यह स्कूल सुबह की पाली में लड़कियों और दोपहर की पाली में लड़कों के लिए संचालित होता है.

दूसरे सरकारी स्कूल में भी आदेश का पालन

मोलरबंद स्कूल नंबर दो के साथ स्कूल नंबर 3 में भी रजिस्टर में अभिभावकों की जानकारी दर्ज की जानी शुरू कर दी गई है. यहां भी स्कूल के प्रवेश दरवाजे पर एक गार्ड रजिस्टर लेकर मौजूद था. उसने बताया की रजिस्टर में बिना जानकारी दिए किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. बताते चलें कि अन्य सरकारी स्कूल में भी यही देखने को मिला है.

शिक्षक बोले, सुरक्षा के लिए तैनात हो बाउंसर

सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक एक तरफ जहां शिक्षा निदेशालय के आदेश की सराहना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वह मांग कर रहे हैं की स्कूल में सुरक्षा को लेकर बाउंसर तैनात किए जाए. शिक्षकों का तर्क है की रजिस्टर मेंटेन होने से यह सिद्ध नहीं होता है की हमारे ऊपर हमले नहीं होंगे. हमें हमारी सुरक्षा को लेकर चिंता है. हालांकि यह क्लस्टर इलाकों के सरकारी स्कूल के शिक्षकों का कहना है. वही सेंट्रल दिल्ली में बने सरकारी स्कूल में शिक्षक इस तरह की शिकायत नहीं कर रहे हैं. लेकिन वो भी सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं.

स्कूल की सीसीटीवी कैमरों से हो निगरानी

शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों में छात्र की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है. निदेशालय ने कहा है की छात्र और शिक्षक की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई के साथ छात्र और शिक्षक को सुरक्षा देना यह हमारी जिम्मेदारी है. निदेशालय ने सीसीटीवी कैमरे से संबंधित पूरी रिपोर्ट जमा करनें के लिए स्कूल प्रमुखों को आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों में शिक्षकों पर हमले हुए तेज, सख्त एक्शन की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details