दिल्ली

delhi

हरियाणा ने नहीं छोड़ा पानी तो आधी दिल्ली में जलापूर्ति हो जाएगी ठप, पढ़िये शाम पांच बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 12, 2022, 5:03 PM IST

शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये, हरियाणा ने नहीं छोड़ा यमुना में अतिरिक्त पानी तो आधी दिल्ली में जलापूर्ति हो जाएगी ठप. 44.9℃ तक पहुंचा दिल्ली का अधिकतम तापमान. भारत ने ‘ग्राम स्वराज’, ‘पंचायतों के लोकतांत्रिक सशक्तीकरण’ में हासिल किए नए मुकाम: प्रधानमंत्री और कर्नाटक में नुपुर शर्मा के पुतले को तार से लटकाने के आरोप में तीन हिरासत में.

top 10 @ 5 PM
top 10 @ 5 PM

  • Warter crisis : हरियाणा ने नहीं छोड़ा यमुना में अतिरिक्त पानी तो आधी दिल्ली में जलापूर्ति हो जाएगी ठप

राजधानी में गर्मी की शुरुआत होते ही जल संकट की समस्या भी गंभीर होने लगती है. लेकिन इस बार जल संकट का ऐसा दुष्प्रभाव पड़ा है कि अगर हरियाणा सरकार आगे बढ़कर यमुना में अतिरिक्त पानी नहीं छोड़ती है तो दिल्ली जल बोर्ड के छह में से तीन जल शोधन संयंत्रों को बंद करना पड़ेगा. ऐसे में करीब आधी दिल्ली में जल आपूर्ति ठप हो जाएगी.

  • 44.9℃ तक पहुंचा दिल्ली का अधिकतम तापमान, मॉनसून के लिए अभी करना होगा इंतज़ार

दिल्लीवासियों को गर्मी से अभी निजात नहीं मिलने वाली है. मॉनसून के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44.9℃ तक रहने का अनुमान है.

  • भारत ने ‘ग्राम स्वराज’, ‘पंचायतों के लोकतांत्रिक सशक्तीकरण’ में हासिल किए नए मुकाम: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पिछले आठ वर्ष में भारत ने 'ग्राम स्वराज' और 'पंचायतों के सशक्तीकरण' में नए मुकाम हासिल किए हैं. उन्होंने देश भर में गांवों के सरपंचों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने, जल संरक्षण करने और आने वाले योग दिवस को विशेष बनाने का आह्वान भी कहा.

  • कर्नाटक : नुपुर शर्मा के पुतले को तार से लटकाने के आरोप में तीन हिरासत में

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पुतले को बिजली के तार से लटकाने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में मोहम्मद शोएब अब्दुल गफर हकीम, अमन मोकाशी और अरबाज मोकाशी को हिरासत में लिया गया है.

  • नोएडा में 27 फार्म हाउस पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के आदेश पर भू-माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया गया. संयुक्त अभियान में वाजिदपुर में अवैध और अनाधिकृत रूप से डूब क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख वर्ग मीटर भूमि पर बनाए गए 27 फार्म हाउस पर प्राधिकरण ने एक्शन लिया.

  • राहुल को भेजा गया ईडी का समन 'निराधार', करेंगे विरोध : चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि राहुल गांधी को ईडी का भेजा गया समन निराधार है. उन्होंने कहा कि वह इसका विरोध करेंगे. चिदंबरम ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की 'चुनिंदा कार्रवाई' ने विपक्षी दलों के मन में संदेह पैदा किया है. नुपूर शर्मा मामले पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की चुप्पी, भाजपा के भीतर नुपूर का समर्थन और 16 देशों के जोरदार विरोध पर नौकरशाहों की प्रतिक्रिया भाजपा के रुख के बारे में सबकुछ बयां कर रही है.

  • सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगा राम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबीयत खराब हो जाने पर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर दी.

  • देशभर में बढ़ रहा कोरोना का खौफ, पिछले 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए केस

देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,582 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गयी; जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गयी.

  • मुद्रास्फीति के आंकड़ों, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से तय होगी बाजार की दिशा

मई के मुद्रास्फीति के आंकड़ों और ब्याज दरों पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी कोषों का रुख, रुपये का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे.

  • राहुल को बचाना है...रेस्क्यू अभियान जारी

child falls into borewell in janjgir champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए जद्दोजहद जारी है. बोर के बराबर 50 फीट का गड्ढा खोदा जा चुका है. टनल खुदाई से पहले जिला प्रशासन, NDRF,SDRF ने निरीक्षण किया. रेस्कयू में अभी भी 4 से 5 घण्टे लगने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details