ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : नुपुर शर्मा के पुतले को तार से लटकाने के आरोप में तीन हिरासत में

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 3:50 PM IST

कर्नाटक के बेलगावी में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पुतले को बिजली के तार से लटकाने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Three in custody for hanging Nupur Sharma effigy from wire
नुपुर शर्मा के पुतले को तार से लटकाने के आरोप में तीन हिरासत में

बेलगावी (कर्नाटक) : भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पुतले को बिजली के तार से लटकाने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में मोहम्मद शोएब अब्दुल गफर हकीम, अमन मोकाशी और अरबाज मोकाशी को हिरासत में लिया गया है. ये सभी बेलगावी के देशपांडे गली के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन पर समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने और समाज में शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है.

बता दें कि देशपांडे गली काम्पलेक्स के पास नुपुर शर्मा का पुतला रस्सी पर लटकाया गया था. मामले में आरोपी का परिसर के अंदर जाने का एक दृश्य सीसी कैमरे में कैद हो गया है. इसमें आरोपी 9 जून की रात 10.54 बजे परिसर में घुसता दिख रहा है और जिसके बाद पुतले को रस्सी से लटका दिया गया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

भाजपा ने 5 जून को नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवाद के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

ये भी पढ़ें - पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, आगजनी-पत्थरबाजी-तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.