दिल्ली

delhi

IND vs SA T-20: केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत बने कप्तान, पढ़िये शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 8, 2022, 7:07 PM IST

शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये IND vs SA T-20 सीरीज की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पुलिस प्रौद्योगिकी के अधिकार प्राप्त संचालन समूह की एक उच्च स्तरीय बैठक में नया प्लेटफार्म की परियोजना पर काम की प्रगति का जायजा लिया. दिल्ली की सियासत में स्मृति ईरानी की सक्रियता ने बढ़ाई सरगर्मी और गुरुवार यानी 9 जून को गंगा दशहरा है. इस तिथि को चार विशिष्ट योग बन रहे हैं.

top 10 @ 7 PM
top 10 @ 7 PM

  • IND vs SA T-20: टीम इंडिया को झटका...केएल राहुल बाहर, ऋषभ पंत बने कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान चुने गए केएल राहुल को साइड-स्ट्रेन का सामना करना पड़ा. इसके कारण वह मैचों के लिए अनफिट हो गए हैं. सीरीज के लिए उप-कप्तान नामित ऋषभ पंत को अब कप्तान की जिम्मेदारी दी जाएगी.

  • पुलिस के लिए तैयार हो रहा नया प्लेटफॉर्म, अपराधियों से निपटने में मददगार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पुलिस प्रौद्योगिकी के अधिकार प्राप्त संचालन समूह की एक उच्च स्तरीय बैठक में नया प्लेटफार्म की परियोजना पर काम की प्रगति का जायजा लिया. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार और सुरक्षा एजेंसियों के अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.

  • दिल्ली की सियासत : स्मृति ईरानी की सक्रियता ने बढ़ाई सरगर्मी

स्मृति ईरानी दिल्ली की रहने वाली हैं. प्रखर प्रवक्ता होने के साथ ही जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने में सफल रहती हैं. स्मृति ईरानी का जन्म दिल्ली के ही पंजाबी खत्री परिवार में हुआ है और वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ चांदनी चौक में उतारा था. उस समय स्मृति ईरानी चुनाव हार गई थीं, लेकिन उसके बाद से उनकी छवि एक मजबूत नेता के रूप में उभरी है. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाबियों के साथ ही स्मृति ईरानी महिलाओं को भी पार्टी के साथ जोड़ने में काफी सफल साबित होंगी.

  • गाजियाबाद पुलिस ने महंत नरसिंहानंद को भेजा नाेटिस, जामा मस्जिद नहीं जाने की दी हिदायत

नरसिंहानंद सरस्वती गिरी ने एलान किया है कि वह 17 जून को कुछ इस्लामिक किताबें, लैपटॉप और पेन ड्राइव लेकर जामा मस्जिद जाएंगे और वहां के मौलवियों को किताबों में लिखी बातों से अवगत कराएंगे. पुलिस प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली ताे नरसिंहानंद सरस्वती को नोटिस भेजा.

  • जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी में दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण है. जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच में जुट गई है.

  • सरकार ने 2022-23 के लिए धान का MSP ₹100 रुपये बढ़ाकर किया ₹2,040 प्रति क्विंटल

किसानों को राहत देने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. केन्द्रीय कैबिनेट ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है. इसमें धान के एमएसपी को 100 रुपये बढ़ाकर 2040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

  • दिल्ली में टीआई से अभद्रता, लड़की ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ट्रैफिक खुलवाने गए टीआई को एक युवती और एक युवक ने बेरहमी से पीटा. दरअसल टीआई ने रॉन्ग साइड से आ रही एक स्कूटी सवार को रोका, जिसपर वे भड़क गए और पुलिस वाले से तूतू-मैं-मैं करने लगे. धीरे-धीरे इस बहस ने हाथापाई का रूप ले लिया.

  • टकराव की राजनीति केजरीवाल की आदत, LG के काम करने से सरकार को प्रॉब्लम क्यों : BJP

दिल्ली में नए एलजी को आए 2 हफ्ते भी नहीं हुए हैं कि दिल्ली सरकार और एलजी के बीच अधिकारों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली सरकार और एलजी के बीच खींचतान सामने आई है.

  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : फरार शूटर सौरभ महाकाल पुणे में गिरफ्तार

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे में फरार शॉर्प शूटर सौरभ महाकाल को गिरफ्तार किया है. पंजाब के मानसा जिले में 29 मई की शाम पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले, इस हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देवेंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया था.

  • गंगा दशहरा के दिन बन रहे चार फलदायी योग, जानें राशियों के हिसाब से दान का महत्व

Ganga Dussehra 2022: सनातन धर्म के अनुसार मां गंगा को मोक्षदायिनी माना जाता है और गंगा अवतरण का पर्व 'गंगा दशहरा' धूमधाम से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन मां गंगा (Ganga River) स्वर्ग से धरती पर आई थी. शास्त्रों में उल्लेख है कि ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि पर 'गंगा दशहरा' के दिन गंगा स्नान करने वाले व्यक्ति को विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. गुरुवार यानी 9 जून को गंगा दशहरा है. इस तिथि को चार विशिष्ट योग बन रहे हैं. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी गंगा अवतरण दिवस पर स्नान और दान का महत्व बताया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details