ETV Bharat / city

दिल्ली में TI से अभद्रता, लड़की ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 9:28 PM IST

रॉन्ग साइड से आती एक स्कूटी पर सवार तीन लोगों को रोकना TI को इस कदर महंगा पड़ेगा, यह उसने सोचा भी नहीं होगा. दो युवती और एक युवक ने मिल कर बीच बाजार TI को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वीडियो देखिए और चश्मदीदों से सुनिए क्या-क्या हुआ.

रॉन्ग साइड से आ रहे थे स्कूटी सवार
रॉन्ग साइड से आ रहे थे स्कूटी सवार

नई दिल्ली : एक स्कूटी सवार युवती ने TI को बेरहमी से पीटा. मामला दिल्ली के देवली मोड़ का है, जहां ट्रैफिक खुलवाने गए TI ने एक स्कूटी सवार तीन लोगों को रॉन्ग साइड से आते देखा, तो उन्हें रोक दिया. स्कूटी सवार लोगों में दो युवतियां और एक युवक थे. TI के स्कूटी रोकने से ही मामले ने बवाल का रूप ले लिया. दरअसल स्कूटी सवार महिलाओं ने भड़कते हुए TI के स्कूटी रोकने का विरोध किया और तू-तू-मैं-मैं शुरू कर दी. धीरे-धीरे मामला इतना बिगड़ गया कि युवती ने गुस्साते हुए TI पर हाथ ही उठा दिया.

लड़की की इस हरकत से शुरू हुए हंगामे ने तूल पकड़ लिया. स्थिति देखते ही देखते धक्का-मुक्की में तब्दील हो गई. इसी बीच युवती नीचे गिर गई. यह देख आस-पास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए और स्कूटी सवार दोनों युवती और एक युवक द्वारा TI के साथ मारपीट की करतूत देखने लगे. इसी बीच TI को बचाने ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे, जिनके साथ भी दोनों युवतियों और एक युवक ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

रॉन्ग साइड से आ रहे थे स्कूटी सवार

पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जहां तीनों अकेले TI के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर रहे हैं. एक युवती बीच-बीच में TI को बचाने आए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर भी चिल्ला रही थी. मारपीट में TI की वर्दी भी फट गई.

स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते TI यहां जाम खुलवाने आए थे. इसी बीच स्कूटी पर सवार तीन लोग रॉन्ग साइड से आ रहे थे. यह देख TI ने उन्हें रुकने को कहा, जिसपर रुकने की बजाए स्कूटी सवार TI से उनका परमिट मांगने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्ष उलझ गए और मामला मारपीट में तब्दील हो गया. लोगों ने बताया कि इस तरह से कानून हाथ में लेना गलत है, चाहे गलती किसी की भी हो. अगर स्कूटी सवार लोगों को कोई परेशानी थी, तो उन्हें इसकी शिकायत करनी चाहिए थी, लेकिन इस तरह से रोड पर एक पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना गलत है.

Last Updated : Jun 8, 2022, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.