ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : फरार शूटर सौरभ उर्फ महाकाल पुणे से गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 11:08 PM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार चल रहे शॉर्प शूटर सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सौरभ महाकाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संलिप्त आठ शूटरों में से एक है.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

पुणे : महाराष्ट्र पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में फरार शॉर्प शूटर सिद्धेश हिरामन कांबले उर्फ सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे से गिरफ्तार किया है. पंजाब के मानसा जिले में 29 मई की शाम पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) अभिनव देशमुख ने बताया कि कांबले के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लगाया गया था और वह हत्या के एक आरोपी संतोष जाधव को कथित रूप से पनाह देने के लिए वांछित था. उन्होंने कहा कि कांबले मूसेवाला हत्याकांड का भी संदिग्ध है.

देशमुख ने कहा, हमने कांबेल को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ ओंकार बानखेले की हत्या के आरोपी संतोष जाधव को पनाह देने के मामले में मकोका लगाया था. इस बाबत पुणे जिले के मंचार थाने में मुकदमा दर्ज है. मूसेवाला हत्याकांड में कांबले की भूमिका के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उसे मंचार थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि संबंधित जांच एजेसी को कांबले की गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सौरभ महाकाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संलिप्त आठ शूटरों में से एक है. पुणे ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, सिद्धेश कांबले उर्फ सौरभ उर्फ महाकाल को नारायण गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि गायक मूसेवाला की हत्या की वारदात को आठ शूटरों ने अंजाम दिया था, जिनमें दो महाराष्ट्र के शूटर हैं. पुलिस दूसरे शूटर संतोष जाधव की तलाश कर रही है. हत्या में शामिल अन्य शूटर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के हैं.

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास में भावुक पिता की बात सुनकर आंसू नहीं रोक पाए लोग

Last Updated : Jun 8, 2022, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.