दिल्ली

delhi

कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दिया, पढ़ें सात बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Apr 28, 2022, 7:00 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सात बजे तक की दस बड़ी खबरें

कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दिया, पढ़ें सात बजे तक की बड़ी खबरें
कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दिया, पढ़ें सात बजे तक की बड़ी खबरें

  • आप ने उत्तराखंड में पार्टी संगठन की सभी इकाइयों को भंग किया

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार उत्तराखंड के संगठन और प्रकोष्ठ की सभी इकाइयां भंग की जाती हैं.

  • कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दिया, प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ ने पार्टी के 'एक व्यक्ति एक पद' के सिद्धांत के तहत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से त्यागपत्र देने की पेशकश की थी. पत्र में आगे कहा गया है, कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ गोविंद सिंह को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

  • राज ठाकरे ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, उद्भव को बताया सत्ता का 'भोगी'

धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर यूपी सरकार की कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में हमारा कोई 'योगी' नहीं, सिर्फ सत्ता का 'भोगी' हैं.

  • जहांगीरपुरी हिंसा में एक और आरोपी फरीद गिरफ्तार

16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हुई जहांगीरपुरी हिंसा का एक और आरोपी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को पकड़ा है.

  • बीजेपी बुलडोजर के दम पर कर रही उगाही : आप विधायक कुलदीप कुमार

आम आदमी पार्टी कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी पूरी दिल्ली में बुलडोजर के दम पर बचे हुए दिनों में उगाही कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा के अंतर्गत कल्याणपुरी मार्केट से लोगों से पैसे मांगे जा रहे थे.

  • दिल्ली सरकार ने अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम को और प्रभावी बनाने की शुरू की पहल

दिल्ली की सत्ता में सात सालों तक शासन करने के बाद अचानक केजरीवाल सरकार ने इस वर्ष सभी सरकारी दफ्तरों में संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर तथा क्रांतिकारी भगत सिंह की फोटो लगाने का निर्देश जारी किया.

  • पूर्वोत्तर से पूरी तरह आफस्पा हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने असम दौरे में आज कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से आफस्पा को पूरी तरह हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की 'डबल इंजन' सरकार का प्रभाव असम में स्थायी शांति और तेज गति से विकास के लौटने से दिखायी देता है.

  • मीडिया को समाज को आईना दिखाना चाहिए, सच्चाई के करीब रहना चाहिए: नायडू

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने अपने गृहनगर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में FM रेडियो स्टेशन के 100 मीटर के नए टॉवर का उद्घाटन किया.

  • मॉडल टाउन के रिहाइशी इलाके में बने सिलेंडर गोदाम में धमाका, मकानों में आई दरारें

ग़ाज़ियाबाद के मॉडल टाउन रिहाइशी इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर के गोदाम में धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. इसके अलावा धमाके के चलते मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं. गोदाम का शेड ध्वस्त हो गया. जिसके टुकड़े काफी दूर तक बिखर गए.

  • भीषण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति संकट से जूझ रहे देश के कई राज्य

भीषण गर्मी के बीच भारत के कई हिस्से बिजली आपूर्ति संकट से जूझ रहे हैं. राज्यों में इसकी मांग में तेज वृद्धि दर्ज जा रही है. भारत के बिजली क्षेत्र के संकट और भी बदतर होने की संभावना है. क्योंकि रिकॉर्ड उच्च बिजली की मांग के बीच ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी की समस्या बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details