ETV Bharat / bharat

राज ठाकरे ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, उद्भव को बताया सत्ता का 'भोगी'

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:46 PM IST

धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर यूपी सरकार की कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में हमारा कोई 'योगी' नहीं, सिर्फ सत्ता का 'भोगी' हैं.

Raj Thackeray
Raj Thackeray

मुंबई : इन दिनों महाराष्ट्र समेत पूरे देश में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर बहस छिड़ी है, मगर उत्तर प्रदेश के मंदिरों और मस्जिदों से अब तक 11 हजार से अधिक लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं. इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों पर लगे 35 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों की आवाज को नियंत्रित किया गया है. योगी आदित्यनाथ के इस कदम की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीटकर उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यनाथ को बधाई और धन्यवाद दिया है.

राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में कहा है, उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दिल से बधाई और योगी सरकार को धन्यवाद. महाराष्ट्र में हमारा कोई 'योगी' नहीं, सिर्फ सत्ता का 'भोगी' हैं ! मां जगदंबेचारी से प्रार्थना है कि महाराष्‍ट्र सरकार को भी सद्बुद्धि मिले.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सबसे महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी. उन्होंने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि 3 मई के बाद भी अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो मनसे हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी. इसके बाद राज ठाकरे के समर्थन और विरोध में कई प्रतिक्रियाएं आईं. उनके अल्टिमेटम पर महाराष्ट्र सरकार ने भले ही अमल नहीं किया, मगर देश के अन्य राज्यों में लाउडस्पीकर हटाने की मांग शुरू हो गई.

देश भर के कई हिंदू संगठनों ने अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान कर दिया. मामला गरमाने से पहले ही योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए. उन्होंने लाउडस्पीकर बंद कराने की शुरुआत अपने गढ़ गोरखनाथ मंदिर से कराई. फिर मथुरा के श्रीकृष्ण मंदिर में भी लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया गया. इसके बाद से तो पूरे उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और उसकी आवाज कम करने का अभियान चल पड़ा.

पढ़ें : उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 11 हजार 'अवैध' लाउडस्पीकर हटाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.